BJP ने अबतक क्यों नहीं दिया टिकट? बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह लगे अलग ही किस्सा बताने
लोकसभ चुनाव से दूसरे चरण से पहले देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य एक जटिल शतरंज की बिसात जैसी दिख रही है, जहां पार्टियां अपनी हर चाल फूंक-फूंक कर रख रही हैं.
ADVERTISEMENT

Brij Bhushan
Uttar Pradesh News : लोकसभ चुनाव से दूसरे चरण से पहले देश के सबसे बड़े सूबों में से एक उत्तर प्रदेश की राजनीतिक परिदृश्य एक जटिल शतरंज की बिसात जैसी दिख रही है, जहां पार्टियां अपनी हर चाल फूंक-फूंक कर रख रही हैं. यूपी में क्लीन स्वीप करने के इरादे से बीजेपी काफी सोच विचार करके उम्मीदवारों का चयन कर रही है. उत्तर प्रदेश में भाजपा ने अभी तक 73 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान कर चुकी है. इसके बाद अब सिर्फ दो सीटें बची हैं जिन पर नामों के ऐलान का इंतजार लंबा हो चला है. इसमें बृजभूषण शरण सिंह का संसदीय क्षेत्र कैसरगंज भी शामिल है. वहीं कैसरगंज से अपनी दावेदारी को लेकर बृजभूषण सिंह ने बड़ा बयान दिया है.









