नर्स ने पुलिसवाले पर लगाया रेप, अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, बोली- एबॉर्शन भी कराया

अंकुर चतुर्वेदी

ADVERTISEMENT

UpTak
UpTak
social share
google news

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने रविवार को डायल-112 पर तैनात एक हेड कांस्टेबल के खिलाफ रेप, छेड़छाड़,रंगदारी मांगने,ब्लैकमेल करने और जबरन गर्भपात कराने की गंभीर धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर लिया गया है. सिविल लाइन थाना इलाके के की रहने वाली एक महिला (प्राइवेट नर्स) ने एसएसपी को शिकायती पत्र दिया कि उसके भाई से किसी का झगड़ा होने की सूचना पर डायल 112 बुलाई गई थी. हेड कांस्टेबल पन्नालाल उस पर तैनात था.

अश्लील वीडियो बनाने का आरोप

वहीं आरोपी हेड कांस्टेबल महिला के संपर्क में आ गया और मोबाइल नंबर ले लिया. दोनों की अक्सर फोन पर बात होने लगी और मुलाकाते भी होने लगी.आरोप है कि एक दिन महिला के घर सिपाही अपने एक साथी के साथ गया और उसके साथ रेप किया. उसके साथी ने वीडियो बना ली.आरोप है कि पुलिसकर्मी ने महिला को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और सात लाख रुपए ले लिए. इस दौरान महिला के साथ सिपाही ने अलग अलग जगहों पर ले जाकर शारीरिक संबंध बनाए.

जांच में जुटी पुलिस

महिला ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी हेड कांस्टेबल ने हजरतपुर के सरकारी आवास पर महिला को कई बार बुलाकर उसके साथ संबंध बनाए. वहीं दो बार गर्भवती होने पर हेड कांस्टेबल दवाएं खिला कर उसका गर्भपात करा दिया गया.वहीं इस पूरे मामले पर एसएसपी ओपी सिंह की तरफ से प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि महिला द्वारा दी गई शिकायत पर क्षेत्राधिकारी नगर से जांच करायी गयी. जिसमें प्रथम द्रष्टया आवेदिका द्वारा लगाए गए आरोप सत्य पाए जाने पर थाना सिविल लाइन पर पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी को निलंबित कर उसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT