नोएडा: महिला से अभद्रता मामले में आया नया मोड़, सोसायटी में घुसे उपद्रवी, मचाया बवाल!
नोएडा के ओमेक्स सिटी में खुद को बीजेपी लीडर मानने वाले श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला के साथ अभद्रता मामले में नया मोड़ आया है. रविवार…
ADVERTISEMENT
नोएडा के ओमेक्स सिटी में खुद को बीजेपी लीडर मानने वाले श्रीकांत त्यागी द्वारा महिला के साथ अभद्रता मामले में नया मोड़ आया है. रविवार को शाम करीब 8 बजे सोसायटी में दर्जनभर उपद्रवी घुस गए और बवाल मचाने लगे. सोसायटी वालों के विरोध के बीच पहुंची पुलिस लोगों को समझाने में जुटी है. सोसायटी के रेजिडेंट्स का कहना है कि ये सभी श्रीकांत त्यागी के गुंडे हैं. ये डंडे और पत्थर लेकर आए थे. सोसायटी में पथराव करने के साथ उपद्रवियों ने जमकर बवाल काटा है. वहीं पुलिस का कहना है कि ये लोग श्रीकांत त्यागी की पत्नी के रिश्तेदार हैं जो मिलने आए थे. गेट पर उन्हें रोका गया तो बवाल हुआ. पुलिस 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ हो रही है.
सोसायटी के लोगों में जबरदस्त गुस्सा है. लोग हाय-हाय के नारे लगा रहे हैं. पुलिस का कहना है उन्होंने 6-7 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जाएगी.
गौरतलब है कि श्रीकांत त्यागी पर सोसायटी में जबरदस्ती कब्जा करने का आरोप लगने के बाद एक महिला से त्यागी ने बदसलूकी की. महिला को न सिर्फ अश्लील गालियां दी बल्कि उसे धक्का भी मारा. ये नजारा सोसायटी के ही किसी शख्स ने मोबाइल में कैद कर वायरल कर दिया. शुक्रवार शाम तक सोसायटी में काफी महिलाएं और रेजिडेंट्स लामबंद हो गए और श्रीकांत त्यागी का विरोध करने लगे. इधर सोसायटी वालों का दबाव बढ़ने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल अंकिता शर्मा ने बताया कि अबतक श्रीकांत त्यागी की 5 गाड़ियों को जब्त कर लिया है. इसके निकट परिजन को हिरासत में लिया है. लगातार पूछताछ जारी है. श्रीकांत की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में अंकिता शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि इससे पहले इसकी ही पत्नी ने इसके खिलाफ एक मुकदमा दर्ज करवाया था. उसकी भी जांच की जा रही है. फिलहाल सोसायटीवासियों का जो आरोप है अगर कोई ऐसा तथ्य सामने आता है तो जांच कर उसके आधार पर भी श्रीकांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
फिलहाल शुरुआत में जो वीडियो के आधार पर और पीड़ित महिला की तहरीर पर 354 धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया था, वहीं अभी तक जांच के आधार पर धारा 323, 504, 506, 447 की बढ़ोतरी की गई है. लॉ एंड आर्डर एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि इसकी कुल 5 गाड़ियों को जप्त किया गया है. एक गाड़ी जो फॉर्च्यूनर है उसपर यूपी सरकार का राजकीय चिन्ह लगाकर दुरूपयोग किया जा रहा था. जिसको लेकर एक अलग से मामला दर्ज किया गया है. इसके जो भी संभावित ठिकानों पर तलाश की जा रही है जल्द ही गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
अभी तक कुल पांच मामले दर्ज
श्रीकांत पर पुलिस ने 3 मामले दर्ज किए हैं. उसकी पत्नी ने एक पहले से मामला दर्ज कराया है. इसके साथ ही पुलिस के क्रिमिनल रिकॉर्ड में एक और संगीन मामले में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज है. फिलहाल श्रीकांत फरार है. उसकी पत्नी को पुलिस ने 24 घंटे तक हिरासत में लेकर पूछताछ की है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में कई बातें सामने आई हैं.
ADVERTISEMENT
नोएडा: महिला से बदसलूकी करने वाले श्रीकांत त्यागी के घर के तहखाने का सच, इसे अंदर से देखिए
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT