कानपुर: पत्नी ने सीरियल देख रची साजिश, पति को दवाओं का ओवरडोज दे मार डाला, खौफनाक दास्तां

रंजय सिंह

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पत्नी ने टीवी सीरियल पर क्राइम सीन देखकर अपने पति को मारने की ऐसी साजिश रची, जिससे सुनकर पुलिस भी सकते में आ गई. पत्नी ने अपने पति की हत्या की साजिश का ऐसा प्लान बनाया कि किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि उसके पति की हत्या हुई है. सभी को यही लगा कि बीमारी में उसके पति की इलाज के दौरान मौत हो गई है, लेकिन तभी एक गलती ने इस पूरे मामला का खुलासा कर दिया.

ये है मामला

टीवी पर क्राइम सीरियल इसलिए दिखाए जाते हैं जिससे लोगों को समझ आ जाए कि अपराध कितना भी बड़ा हो, लेकिन पुलिस उसे सुलझा ही लेती है. कोई इसे देखकर असल साजिश भी रच सकता है, इसका अंदाजा शायद ही किसी को हो. आरोप है कि पत्नी ने पहले अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति पर हमला करवाया. इस हमले में पति बच गया और कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा. पति जब अपने घर वापस आया तो पत्नी ने पति को दवाइयों की ओवरडोज देना शुरू कर दिया, जिससे धीरे-धीरे पति की मौत हो गई. आरोप है कि उसने अपने ससुर तक को दवाइयों की ओवरडोज देकर इतना बीमार कर दिया कि उनकी भी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

प्रेमी के साथ बनाया था प्लान

मिली जानकारी के मुताबिक, युवती की शादी ऋषभ नामक युवक से हुई थी, लेकिन युवती का प्रेम-प्रसंग पहले से ही चल रहा था. 27 नवंबर को पति को एक शादी में जाना था, जिसके लिए पत्नी और उसके प्रेमी  राजू ने प्लान बनाया कि वह उसे रास्ते में ही खत्म कर देंगे. शादी से आते समय पति पर हमला किया गया. हमले में वह गंभीर तौर से घायल हो गया. मगर उसकी जान बच गई. वह कई दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहा.

ADVERTISEMENT

फिर बनाया ये प्लान

जानकारी के अनुसार, पति स्वस्थ होकर घर आ गया. तो उसकी पत्नी ने उसे ठिकाने लगाने का नया प्लान बनाया. उसने टीवी सीरियल में देखा कि किसी मरीज को अगर दवाइयों की ओवरडोज दी जाए तो वह धीरे-धीरे मरने लगता है. फिर क्या था, उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का यही तरीका अपनाया.

ADVERTISEMENT

आरोप है कि पत्नी ने सबसे पहले अपने जाल में मेडिकल स्टोर वाले को फंसाया और उससे दवाइयां लेनी शुरू कर दी. फिर धीरे-धीरे अपने पति को दवाइयों की ओवरडोज देनी भी शुरू कर दी. बताया जा रहा है कि इस दौरान उसने अपने पति को ऐसा इंजेक्शन भी लगा दिया जिससे उसकी हालत एक दम खराब हो गई और उसका लिवर डैमेज हो गया. उसे फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पोस्टमॉर्टम में सामने नहीं आया कारण

मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की साजिश ऐसी रची गई थी कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी फेल हो गई. पोस्टमॉर्टम में भी मौत का कारण सामने नहीं आया. मगर कहते हैं ना अपराधी कितनी भी सफाई से जुर्म कर ले, लेकिन पुलिस एक छोटे से सुराग से भी उसे पकड़ लेती है. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ.

हमले वाले केस की जांच कर रही थी पुलिस

पति की मौत हो गई और सभी को लगा कि ये मौत बीमारी से हुई है. मगर दूसरी तरफ मृतक पर जो हमला हुआ था उस मामले की पुलिस जांच कर रही थी. बता दें कि हमला होने के बाद आरोपी पत्नी ने पति पर हमले के खिलाफ पड़ोस के व्यक्ति पर केस दर्ज करवाया था.

इस मामले की जांच के दौरान पुलिस को दो आरोपियों की मोबाइल लोकेशन मौके से मिली. पता चला कि यह लोग मृतक ऋषभ की पत्नी से संपर्क में थे. तभी पुलिस के मन में सवाल आया कि हमला करने वाले लोग आखिर उसकी पत्नी के संपर्क में क्यों? पुलिस ने इसकी जांच के लिए तीनों मोबाइल की व्हाट्सएप चैट रिकवर की तो सारे मामले का खुलासा होता चला गया और पुलिस को सबूत हाथ लगते चले गए.

पुलिस ने की पूछताछ

पुलिस ने तीनों को कस्टडी में लेकर पूछताछ की. पुलिस की मानें तो आरोपी पत्नी ने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने पुलिस को बताया है कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसके पति के पास काफी पैसा था. इसलिए पहले पति पर हमला करवाया लेकिन वह बच गया तो टीवी सीरियल देखकर मैंने दवाइयों की ओवरडोज देनी शुरू कर दी, जिससे वह ठीक नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई.

ससुर को भी दी ओवरडोज

पुलिस का कहना है कि आरोपी पत्नी ने अपने बयान में कबूल किया है कि उसने 4 महीने पहले अपने बुजुर्ग ससुर को भी दवा की ओवरडोज देकर इतना बीमार कर दिया कि उनकी भी मौत हो गई. क्योंकि वह नहीं चाहती थी कि उसके पति के पैसों पर किसी का भी हक हो. पति की मां की मौत पहले ही हो चुकी थी.

“जब मृतक ऋषभ पर हमला हुआ था उसी समय से पुलिस हमलावरों की तलाश में लगी थी. इसी दौरान पता लगा कि पीड़ित की मौत हो गई तब हमारा दिमाग भी ठंका. क्योंकि पीड़ित घायल होकर ठीक हो गया था और हॉस्पिटल से अपने घर पहुंच गया था. इस मामले में जब हमारी पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की तो आरोपी पत्नी सपना के नंबर और हमलावरों के बीच बातचीत का रिकॉर्ड सामने आया. फिर हमारी टीम ने तीनों के व्हाट्सएप चैट चेंक किए तो मामले का खुलासा हो गया. हमने मृतक ऋषभ की पत्नी सपना, उसके प्रेमी राजू और हत्या में शामिल सीटू के साथ मेडिकल स्टोर वाले सुरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.”

डीसीपी विजय ढुल

डीसीपी ने आगे बताया, “सपना का राजू से पहले से प्रेम संबंध था. पति की करोड़ों की प्रॉपर्टी के साथ प्रेमी को अपनाने के लिए सपना ने पूरा प्लान बनाया किया. पहले पति पर हमला कराया लेकिन हमले के बाद जब वह ठीक होकर घर आ गया तो उसने धीरे धीरे दबा का ओवर डोज देना शुरू कर दिया. उसने अपने सामने वाले मेडिकल स्टोर मालिक सुरेंद्र को अपनी खूबसूरती के जाल में फंसा लिया. आरोपी सपना ने यह भी स्वीकार किया है कि उसने 4 महीने पहले अपने ससुर को इसी तरह दवा की ज्यादा डोज देकर मारा था, लेकिन हमने इसकी जांच की लेकिन कोई सबूत नहीं मिला.”

कानपुर: क्रिकेट खेल रहा था 16 साल का लड़का, अचानक गिरा और हुई मौत, क्या हार्ट अटैक आया?

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT