बरेली: निशाने पर सफेद स्कॉर्पियो, चोरों के इस नए अंदाज से पुलिस हैरान, कार मालिकों में डर!

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि शहर में स्कॉर्पियो (Scorpio) के चोरी होने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं. खास बात यह है कि चोरो के निशाने पर सफेद स्कॉर्पियो है. यहां एक के बाद एक लोगों के घरों से सफेद स्कॉर्पियो चोरी होती जा रही हैं.

बता दें कि सफेद स्कॉर्पियो के चोरी होने की कई घटनाएं सीसीटीवी में भी कैद हो गई हैं. सफेद स्कॉर्पियो के लगातार चोरी होने से पुलिस भी हैरान है. पुलिस भी पूरी गंभीरता के साथ मामले का खुलासा करने की कोशिश कर रही है. सफेद स्कॉर्पियो के चोरी हो जाने की घटना का खुलासा करने के लिए बरेली पुलिस ने अब एसओजी के साथ मिलकर संयुक्त टीम भी बना ली है, जिससे कि जल्द से जल्द इन घटनाओं का खुलासा हो सके.

सफेद रंग की स्कार्पियो ही निशाने पर क्यों

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर सफेद रंग की स्कॉर्पियो ही चोरों के निशाने पर क्यो है? पहले तो पुलिस इसे मामूली चोरी की घटना समझ रही थी लेकिन अचानक एक ही रंग की गाड़ियों के चोरी होने से अब पुलिस भी इन चोरियों को गंभीरता से ले रही है. यहां तक की अब सफेद स्कॉर्पियो के मालिकों को भी अपनी गाड़ी की चिंता होने लगी है.

खास बात यह भी है कि ज्यादातर सफेद रंग की स्कॉर्पियो की चोरियां पॉश माने जाने वाले इलाके से हुई हैं. आखिर सफेद रंग की स्कॉर्पियो की ही क्यों चोरी हो रही है? यह अब पुलिस के लिए बड़ा सवाल बन गया है.

ADVERTISEMENT

“पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में चार पहिया वाहन गाड़ियों में स्पेशली सफेद स्कॉर्पियो की चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. इस मामले में हमने एसओजी के साथ मिलकर टीम बना दी है. जल्द ही इन चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा.”

बरेली एसपी (सिटी) रोहित भाटी

बरेली: सीएम योगी के आदेश पर गौ तस्करों पर ताबड़तोड़ एक्शन, गैंगस्टर एक्ट और संपत्ति जब्त

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT