जब एनकाउंटर हुआ तो इसी स्कॉर्पियो में अकेले था अनिल दुजाना, खुद चलाईं इतनी गोलियां

अरविंद ओझा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Anil Dujana Encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गुरुवार को मेरठ में एक मुठभेड़ में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना के दौरान दुजाना स्कॉर्पियो कार में अकेला था और मेरठ में अपने किसी गुर्गे से मिलने जा रहा था. खबर मिली है कि दुजाना की तरफ से 15 राउंड फायरिंग और यूपीएसटीएफ की और से 6 राउंड फायरिंग की गई थी. दुजाना को घेरने वाली एसटीएफ टीम का नेतृत्व एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने किया था.

दुजाना के एनकाउंटर पर एसटीएफ चीफ ने कही ये बात

अपर पुलिस महानिदेशक (एसटीएफ) अमिताभ यश ने बताया, “अनिल दुजाना एक वांछित अपराधी था, मेरठ के जानी थाना अंतर्गत एक गांव में हमारी टीम ने उसे घेर लिया था. दुजाना ने बचने के लिए हमारी टीम पर गोलीबारी की और जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.”

गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना पर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि पश्चिमी उप्र के विभिन्न जिलों में दुजाना के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत विभिन्न मामले दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT