अग्निवीर में फेल हो चुके अभ्यर्थियों से भर्ती के नाम पर ठगी, यूपी STF ने किया बड़ा खुलासा

संतोष शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Varanasi News Hindi: अग्निवीर योजना में भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले गैंग का खुलासा मंगलवार को वाराणसी में हुआ. जानकारी के मुताबिक यह गैंग अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों को झांसे में लेकर मेडिकल कर रहा था. इसी बीच मिलट्री इंटेलीजेंस की सूचना पर एसटीएफ की वाराणसी टीम ने एक्शन लिया और इस गैंग के सरगना को धर दबोचा. एसटीएफ की टीम गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

बता दें कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों को झांसे में लेकर यह गैंग उनसे तीन-तीन लाख रुपए की ठगी करता था.

यूपी समाचार: वाराणसी के कैंटोमैंट इलाके में ये जालसाज अग्निवीर सेना भर्ती रैली में असफल हुए अभ्यर्थियों को झांसे में लेकर मेडिकल कराने को बुलाया था. इस बात की जानकारी मिलट्री इंटेलीजेंस को पहले से ही थी. मिलट्री इंटेलीजेंस को अग्निवीर की सेना भर्ती रैली में फेल युवकों से सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी की शिकायतें काफी पहले से मिल रही थी. वहीं एसटीएफ की वाराणसी टीम ने मंगलवार को कैंटोमैंट इलाके में पहुंच कर गैंग के सरगना को धर दबोचा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसटीएफ की टीम ने नेपाल के स्याजयस जिले का रहने वाले गैंग के सरगना वेल नारायण मानेन्धर को गिरफ्तार किया है. बता दें कि वाराणसी में 16 नवंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर सेना भर्ती रैली हुई थी.

UP News Today: पकड़ा गया वेल नारायण मनेंधर 0 6 माह से एक रेस्टोरेंट में में खाना बनाता है. वहीं पर नेपाल के रहने वाले दिवस विश्वकर्मा से उसकी मुलकात हुई. दिवस विश्वकर्मा 39 जी0टी0सी0 में डी कम्पनी में सिपाही के पद पर कार्यरत है. उसी ने बताया कि अग्निवीर भर्ती रैली होने वाली है, यदि कोई अभ्यर्थी हो तो बताना. इस पर अभियुक्त द्वारा मिर्जापुर के रहने वाले आयुष सिंह से सम्पर्क स्थापित किया. आयुष द्वारा चन्दौली के रहने वाले अपने तीन अन्य साथी सचिन, विरेन्द्र और मनीष को भी दिवस विश्वकर्मा से मिलवाया. दिवस विश्वकर्मा द्वारा इन चारों अभियुक्तों से अपने एकाउंट में कुछ पैसे भेजवाया गया तथा शेष कैश के रूप में लिया गया. चारों अभ्यर्थियों का मेडिकल कराने के लिए वाराणसी के कैंट इलाके मे स्थित शहीद पार्क में बुलाया था जहां से गिरफ्तार कर लिया गया.

कानपुर: पॉलीटेक्निक में पास होना है तो बनो मेरी गर्लफ्रेंड, मना करने पर छात्रा को किया फेल

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT