यूपी STF ने बरेली में 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, एक करोड़ रुपये से ज्यादा की स्मैक बरामद
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को बरेली जिले में पकड़…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के दो सदस्यों को बरेली जिले में पकड़ कर उनके कब्जे से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की है. बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) राजकुमार अग्रवाल ने रविवार को बताया कि सूचना के आधार पर शनिवार रात बहेड़ी इलाके में उस्मान अली और यूसुफ शाह नामक तस्करों को पकड़कर उनकी तलाशी ली गई. इसके बाद इनके कब्जे से एक किलो 180 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 7 लाख 40 हजार रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं.
उन्होंने बताया कि उस्मान के खिलाफ बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के भी कई जिलों में कुल 17 मुकदमे दर्ज हैं. वह बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र का कुख्यात अपराधी है.
उत्तराखंड भेजी जानी थी बरामद की गई स्मैक
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उस्मान अली अपनी स्कूटी में स्मैक छिपाकर बहेड़ी में मोहम्मद यूसुफ उर्फ हाफिज को देने लाया था. इस स्मैक को उत्तराखंड के उधम सिंह नगर, हल्द्वानी और नैनीताल भेजा जाना था. उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बरेली में बेटे पर अपनी विधवा मां के साथ रेप का आरोप, ‘जान से मारने की धमकी भी दी’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT