UP: अगवा की गईं 12 लड़कियों को ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत पुलिस ने कराया मुक्त

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के शामली जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से अगवा की गई 12 लड़कियों को ‘ऑपरेशन स्माइल’ के तहत छुड़वाया गया है.

शामली के पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि कैराना और आदर्श मंडी पुलिस थाने में चार-चार, कांधला, थाना भवन, बाबरी और गढ़ी पुख्ता में एक-एक लड़की के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 363 के तहत मामले दर्ज किए गए थे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने लापता बच्चों की पहचान करने, उनका पता लगाने, छुड़वाने और उनके पुनर्वास के लिए सितंबर 2014 में ‘ऑपरेशन स्माइल’ शुरू किया था. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने इसे पूरे राज्य में लागू कर दिया था.

उत्तर प्रदेश में तैयार हुए 9 भव्य मेडिकल कॉलेज, सभी में 100-100 MBBS सीट, डिटेल्स जानें

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT