यूपी: पत्नी की गला दबाकर हुई थी हत्या? पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की करीब दो महीने पहले हुई हत्या के…
ADVERTISEMENT
गौतमबुद्ध नगर जिले में नोएडा सेक्टर- 39 थाना क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली एक महिला की करीब दो महीने पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने उसके पति को बुधवार, 10 नवंबर को गिरफ्तार किया.
नोएडा सेक्टर-39 थाना के थानाध्यक्ष राजीव बालियान ने बताया, “सदरपुर कॉलोनी में रहने वाली बिन्दू यादव (50 साल) की 19 सितंबर को हत्या कर दी गई थी. उसके ससुराल के लोग शव का बिना पोस्टमॉर्टम कराए हुए के बेवर थाना क्षेत्र (मैनपुरी) में ले गए थे. वहां पर मृतका का भाई चंद्र मोहन यादव पहुंच गया और उसने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया.
उन्होंने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बिंदु यादव की गला दबाकर हत्या की गई है, जिसके बाद मृतका के भाई ने 24 सितंबर को नोएडा सेक्टर 39 थाने में उमेश यादव, सुभाष यादव, अभिषेक यादव को नामित करते हुए हत्या का मुकदमा दर्ज कराया.
थाना प्रभारी ने बताया कि बुधवार को इस घटना में वांछित उमेश यादव ( मृतका का पति) को गिरफ्तार कर लिया है. उसे अदालत में पेश किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रतापगढ़ में IAS के भाई की पीट-पीटकर हत्या, ₹10 हजार का उधार वापस मांगने में चली गई जान
ADVERTISEMENT