गौतमबुद्ध नगर: शादी का झांसा देकर रेप करने के 11 साल पुराने मामले में FIR दर्ज
शादी का झांसा देकर रेप करने और गर्भपात कराने के करीब 11 साल पुराने मामले में अदालत के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा…
ADVERTISEMENT
शादी का झांसा देकर रेप करने और गर्भपात कराने के करीब 11 साल पुराने मामले में अदालत के आदेश पर गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर-39 में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की रहने वाली युवती ने बीती रात प्राथमिकी दर्ज कराई कि साल 2010 में एक निजी कंपनी में काम करने के दौरान उसकी रवि प्रकाश नामक युवक से दोस्ती हुई. एक दिन युवक ने उसे घर बुलाया और उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाया.
उन्होंने बताया कि पीड़िता के मुताबिक, प्रकाश ने उसके साथ कई बार रेप किया. इस बीच वह गर्भवती हो गई. लेकिन आरोपी ने अपनी मां और भाई के साथ मिलकर उसका गर्भपात करवा दिया.
प्रवक्ता ने बताया कि पीड़िता ने प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए अदालत में आवेदन किया था. अदालत के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मथुरा: रेप मामले में दोषी को सुनाई गई 20 साल कैद की सजा
ADVERTISEMENT