हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से प्यार करना युवक को पड़ा भारी, गला घोंटकर हत्या, 4 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवक को हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से प्यार कर संबंध बनाना महंगा पड़ गया. जिसकी जानकारी हिस्ट्रीशीटर पति को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक युवक को हिस्ट्रीशीटर की पत्नी से प्यार कर संबंध बनाना महंगा पड़ गया. जिसकी जानकारी हिस्ट्रीशीटर पति को हुई तो अपने साथियों के साथ मिलकर उसने युवक को मेला से अपहरण कर गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद युवक के शव को प्रयागराज जिले के टोन्स नदी में फेंक दिया.
इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला और उसके हिस्ट्रीशीटर पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह मामला जिले के धाता थाना क्षेत्र के छेदी का डेरा मजरा कारीकान गांव का है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव के रहने वाले विजय सोनकर का प्रेम प्रसंग क्षेत्र के सोनारी के रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रामविलास सोनकर की पत्नी किरन से कई सालों से चल रहा था. दोनों ने कई बार आपस मे शारीरिक संबंध भी बनाया था, जिसकी जानकारी महिला के अपराधी पति को हुई तो पत्नी के प्रेमी युवक विजय सोनकर को धाता कस्बा में लगे मेला से घूमकर वापस आते समय अपहरण कर डम्फर गाड़ी से लादकर ले गया और रास्ते में गमछा से गला घोंटकर हत्या कर दी.
मामले का खुलासा एसपी राजेश कुमार सिंह ने करते हुए बताया, “धाता थाना क्षेत्र के छेदी का डेरा मजरा कारीकान गांव के रहने वाले अर्जुन सोनकर ने थाना में 22 अक्टूबर को तहरीर दिया था की उसका बेटा विजय सोनकर धाता कस्बे में लगा मेला देखने 20 अक्टूबर को गया था, तब से घर वापस नहीं आया है.”
राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, “जिस पर थाना में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर युवक के फोन को सर्विलांस में लगा दिया. जहां पुलिस को हिस्ट्रीशीटर रामविलास सोनकर की पत्नी किरन से प्रेम संबंध होने की जानकारी सामने आने पर पुलिस ने महिला के पति को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर रामविलास ने पूरी सच्चाई बताई.” उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला का पति शातिर अपराधी है जिसके खिलाफ गैंगस्टर, आर्म्स एक्ट, रेप, गुंडा एक्ट समेत 8 मुकदमें दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
रायबरेली में डबल मर्डर? घर में सो रही महिला, किशोरी की हत्या की आशंका, फैली दहशत
ADVERTISEMENT