मेरठ में ट्यूशन के लिए निकले छात्र का शव गांव के बाहर झाड़ियों में मिला, हत्या की आशंका

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के थाना परतापुर क्षेत्र के एक गांव में नौवीं कक्षा के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. छात्र का शव गांव के बाहर झाड़ियों में पड़ा मिला. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पुलिस के अनुसार घोपला मोड़ निवासी आदित्य शर्मा (14) महेंद्र सिंह स्मारक इंटर कॉलेज में नौवीं कक्षा का छात्र था. उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह आदित्य सोमवार की शाम घर से ट्यूशन के लिए निकला था लेकिन वापस नहीं आया.

इसके बाद पहले तो परिजनों ने खुद उसकी तलाश की, लेकिन जब छात्र का कोई पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने बताया कि आदित्य के सहपाठियों से पूछताछ की गई. उन्होंने बताया कि आदित्य गांव के बाहर झाड़ियों के पास है. परिजनों ने झाड़ियों के आसपास बताई गई जगह पर तलाश की तो वहां आदित्य का लहूलुहान शव मिला.

उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर चोट के कई निशान हैं. उसका स्कूल बैग भी पास में पड़ा मिला. पुलिस ने जब खोजबीन की तो मृतक छात्र के मोबाइल से काफी नंबर भी डिलीट किए गए थे. आशंका है कि छात्र की पीट-पीटकर हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी), ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हत्या के आरोपी का पता लगाया जा रहा है.

प्रयागराज में दलित परिवार के चार लोगों की हत्या के मामले में दो और गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT