सहारनपुर: ‘पत्नी से अवैध संबंध के शक में’ कारोबारी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की नगर कोतवाली क्षेत्र की नूर बस्ती में चाकू से गोदकर एक सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी गई. इस घटना…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की नगर कोतवाली क्षेत्र की नूर बस्ती में चाकू से गोदकर एक सर्राफा कारोबारी की हत्या कर दी गई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
नूर बस्ती निवासी कारोबारी केसर अली की बस्ती में ही सुनार की दुकान है. 8 नवंबर की सुबह करीब 10:15 बजे केसर जब अपनी दुकान खोलने के लिए निकले थे. उसी दौरान वह दुकान से कुछ दूरी पर चौक पर अपने एक साथी से मुलाकात करने के लिए गए. आरोप है कि तभी हारून नाम का एक युवक आया और केसर की गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और आरोपी हारून को भी पकड़ लिया. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने केसर को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान केसर की मौत हो गई.
इस पूरे मामले में एसपी सिटी राजेश कुमार ने कहा, “आरोपी हारून ने पूछताछ मे बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी का केसर के साथ अवैध संबंध है. जिसके चलते उसने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
मथुरा: BSF जवान की पत्नी की गोली मारकर हत्या, पति और देवर के खिलाफ केस दर्ज
ADVERTISEMENT