यूपी: चचेरे भाई की हत्या के आरोपी दोनों भाइयों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गौतमबुद्ध नगर जिले में हुई चचेरे भाई की हत्या और सगी बहन की हत्या के प्रयास के मामले में दो सगे भाइयों सुनील और गोरे उर्फ अनिल को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार करने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.

पुलिस के मुताबिक, फतेहपुर निवासी राजू (23) का उसकी नाबालिग चचेरी बहन के बीच प्रेम प्रसंग था और वे ग्रेटर नोएडा चले आए थे. इससे नाराज लड़की के भाई सुनील और गोरे ने दोनों पर हमला किया. इस घटना में राजू की मौत हो गई थी जबकि लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अमित कुमार सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी सुनील और अनिल सूरजपुर की कंपनी में काम करते हैं और जब किशोरी अपने चचेरे भाई के साथ फतेहपुर से ग्रेटर नोएडा के लिए निकली तो, आरोपियों के पिता ने उन्हें इसकी सूचना दे दी.

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी किशोरी व राजू से परी चौक पर मिले और उन्हें एकांत में ले जाकर कातिलाना हमला किया. सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर खून से सने ईट, डंडा आदि बरामद कर लिया है.

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपी हत्या के बाद दिनभर सूरजपुर क्षेत्र में रुके थे और फिर फतेहपुर के लिए रवाना हो गए. आरोपियों के मुताबिक, उन्होंने रविवार सुबह घटना को अंजाम दिया था जबकि घटना की जानकारी देर शाम को मिली.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सहारनपुर: मायके जाने की जिद कर रही थी पत्नी,पति पर गला काटकर हत्या का आरोप

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT