बिजनौर: घर से कैश और जेवर लेकर निकली युवती की पेड़ से लटकी मिली लाश
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 14 नवंबर की देर रात घर से कैश और जेवर लेकर निकली युवती की घर से कुछ दूर पेड़ पर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 14 नवंबर की देर रात घर से कैश और जेवर लेकर निकली युवती की घर से कुछ दूर पेड़ पर लटकी लाश मिली. जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जिले के नगीना देहात थाने की एक गांव की रहने वाली युवती देर रात घर से कुछ रुपये और जेवर लेकर निकली थी. इसकी जानकारी उसके परिजनों को सुबह हुई.
पुलिस के अनुसार, गांव के ही एक युवक से युवती के प्रेम संबंध की बात कही गई. जिसके साथ जाने का जिक्र तहरीर में किया गया है.
पुलिस इस मामले में जानकारी करने में जुटी है कि आखिर लड़की की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है क्योंकि युवती की जैकेट पर मिट्टी भी लगी हुई है. जिसको देखकर लगता है कि पहले युवती को जमीन में लेटा कर मारने के बाद लटकाया गया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.
इस मामले को लेकर एसपी देहात रामअर्ज का कहना है कि घटना की सूचना के बाद मेरे और सीओ के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. युवती के पिता की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की विवेचना की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
महिला ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या? दोनों आरोपी गिरफ्तार
ADVERTISEMENT