प्रयागराज: 48 घंटों में 6 हत्याएं, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होली के मौके पर 48 घंटो में 6 हत्याओं से जिले में सनसनी मच गई. होली के दिन शुक्रवार को…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होली के मौके पर 48 घंटो में 6 हत्याओं से जिले में सनसनी मच गई. होली के दिन शुक्रवार को जहां दो लोगों की हत्या हुई. वहीं शनिवार को खुल्दाबाद इलाके में दोहरे हत्याकांड ने शहर को दहला दिया. इसके अलावा कोतवाली और नवाबगंज इलाके में एक-एक मर्डर का मामले सामना आया. कुल मिलाकर 48 घंटों में हुईं इन 6 हत्याओं से जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
18 मार्च को शहर के जॉर्जटाउन इलाके में स्मैक के धंधे को लेकर चल रहे पुराने विवाद में शराब के नशे में 30 साल के संजय राजपूत और 25 वर्षीय राहुल सोनकर की हत्या हो गई. काफी बवाल के बाद एसएसपी ने लापरवाही के चलते जॉर्जटाउन एसओ समेत 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड भी कर दिया है.
18 मार्च की रात में कोतवाली के शराराबाग में पुरानी रंजिश के चलते 62 साल के वृद्ध वेद प्रकाश श्रीवास्तव की घर मे घुसकर हत्या का मामला सामने आया.
19 मार्च, शनिवार को खुल्दाबाद इलाके के लकड़ी मंडी में कपड़ों में रंग पड़ने पर खूनी होली शुरू हो गई और दो लोगों की गोली लगने से मौत हो गई. इसमें बीजेपी से जुड़े एक युवक समेत 2 की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस दोहरे हत्याकांड में बीजेपी के खुल्दाबाद मंडल उपाध्यक्ष, 35 साल के दुर्गेश चौहान और पड़ोस में रहने वाले 24 वर्षीय विनोद चौहान की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. मौके पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई है.
वहीं 19 मार्च को ही नवाबगंज इलाके में डीजे बजाने को लेकर एक 55 साल के अधेड़ किसान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. यहां किसान रामनरेश होली में डीजे पर तेज गाने का विरोध कर रहा था, तभी दबंगों ने उसे लाठी डंडों से पीट दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पांच लोगों के ऊपर नामजद मुकदमा दर्ज किया है और उनकी तलाश कर रही है.
होली के त्योहार पर 48 घंटो में हुईं इन 6 हत्याओं ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. इन हत्याओं के जरिए विपक्षी पार्टियां भी जिले की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रही हैं.
ADVERTISEMENT
जिले के एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि आरोपी कोई भी हो, वो कतई बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने इन सभी घटनाओं में शामिल आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है.
प्रयागराज: खुशियां मातम में बदलीं, होली खेलने के दौरान गोलीबारी में दो लोगों की मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT