यूपी के कारपेंटर को कश्मीर में आतंकवादियों ने मारा, बिहार के भी एक कामगार की ले ली जान

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और पुलवामा जिले में शनिवार को अलग-अलग घटनाओं में आतंकवादियों ने दो गैर स्थानीय लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. दोनों मृतक क्रमशः यूपी और बिहार के रहने वाले हैं.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक घटना में आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में उत्तर प्रदेश के मूल निवासी और पेशे से कारपेंटर सागिर अहमद को गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्होंने बताया कि बाद में अस्पताल में अहमद की मौत हो गई.

अधिकारी ने बताया कि दूसरी घटना में मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले अरविंद कुमार साह (30 वर्षीय) को आतंकवादियों ने शनिवार शाम को श्रीनगर में ईदगाह के पास पार्क के बाहर गोली मारी. उन्होंने बताया कि साह की मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उल्लेखनीय है कि ये हत्याएं ऐसे समय हुई हैं जब पुलिस ने दावा किया है कि उसने पिछले सप्ताह अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों की हत्या में शामिल तीन आतंकवादियों को गत 24 घंटे के भीतर मार गिराया है.

बीजेपी ने इन हत्याओं की निंदा की है. पार्टी प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि दो गैर स्थानीय लोगों की हत्याएं निंदनीय और स्तब्ध करने वाली हैं. उन्होंने पुलिस से आह्वान किया कि वह हत्यारों को पकड़कर कड़ी सजा दिलाए.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने भी इन हत्याओं की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘आज श्रीनगर में रेहड़ी लगाने वाले अरविंद कुमार की आतंकी हमले में मौत की कड़ी निंदा करता हूं. यह आम नागरिकों को निशाना बनाने का एक और मामला है. अरविंद कुमार श्रीनगर कमाई और अवसर की तलाश में आए थे और यह अफसोसनाक है कि उनकी हत्या कर दी गई.’

ADVERTISEMENT

पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद गनी लोन ने हमले को कायराना करार दिया. उन्होंने कहा, ‘पूरी तरह विशुद्ध आतंकवाद है. एक बार फिर ईदगाह में गैर स्थानीय रेहड़ी वाले की हत्या कर दी गई. कोई कितनी कायरना हरकत कर सकता है.’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT