भाई अतीक, अशरफ को बचाने के लिए पुलिस की गाड़ी संग चल रही थी शाइस्ता नूरी, इधर पति हुआ अरेस्ट
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से ही यूपी पुलिस के रडार पर…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के बाद से ही यूपी पुलिस के रडार पर अतीक अहमद और उसका परिवार है. उमेशपाल के हत्या का आरोप अतीक और उसके परिवार पर लगा है. वहीं उमेश पाल के अपहरण के मामले में अतीक अहमद को पिछले दिनों प्रयागराज के एक कोर्ट ने सजा भी सुना दिया है. वहीं अब यूपी स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और प्रयागराज पुलिस ने एक संयुक्त अभियान में अतीक अहमद के साले अखलाक अहमद को गिरफ्तार किया है.
अखलाक पर शूटरों की फंडिंग का आरोप
पुलिस के अनुसार, अतीक के साले अखलाक ने 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल के शूटरों को अखलाक ने फंडिंग की थी. उमेश पाल की हत्या में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अख़लाक़ अहमद की अहम भूमिका थी. बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद कई बार पहले भी की गई थी अखलाक से पहले भी पूछताछ की थी.
अतीक की बहन शाइस्ता नूरी का पति है अखलाक
बता दें कि अखलाक अहमद शाइस्ता नूरी का पति है. शाइस्ता नूरी अतीक अहमद की वह बहन है जो साबरमती जेल से अतीक अहमद के साथ प्रयागराज गई थी. वहीं शनिवार को वो बरेली जेल में अशरफ को प्रयागराज लाने की कवायद शुरू होने पर बरेली जेल पर मौजूद थी. शाइस्ता नूरी भाई को बचाने में बरेली जेल पहुंची थी और उधर प्रयागराज पुलिस ने मेरठ से शाइस्ता नूरी के पति को गिरफ्तार कर लिया गया. शाइस्ता नूरी ने यूपी तक को 6 मार्च को दिए सबसे पहले इंटरव्यू में भी कहा था मेरे पति को अभी-अभी एसटीएफ ने कस्टडी में लिया है. उसी समय से अखलाक एसटीएफ के रडार पर था, जिसे अब उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों को पैसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ये भी पढें – ‘कुंडी मत लगाना’, देखिए और जानिए बाहुबली अतीक से पुलिस ने क्यों कहीं ये बात
ADVERTISEMENT