उमेश पाल केस: पुलिस ने शूटआउट में शामिल खास शख्स को पकड़ा, उसने खोले अतीक के बेटे के राज!
Umesh Pal Murder Update: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, हत्याकांड को अंजाम…
ADVERTISEMENT
Umesh Pal Murder Update: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है. मिली जानकारी के अनुसार, हत्याकांड को अंजाम देने के लिए जिस क्रेटा कार से कथित तौर पर अतीक अहमद का बेटा असद पहुंचा था, उसमें असद के साथ ड्राइवर शाहनवाज, शूटआउट में राइफल से फायरिंग करने वाले साबिर के साथ-साथ एक अन्य व्यक्ति था. क्रेटा कार में सवार इस चौथे शख्स की तलाश में पुलिस की टीमें लगीं, तो कुछ अहम सुराग हाथ लगे. वहीं, असद के इस बेहद करीबी को पुलिस टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
क्रेटा कार को अतीक का बेटा चला रहा था?
गौरतलब है कि 24 फरवरी की शाम हुए उमेश पाल हत्याकांड में शूटर दो बाइक और क्रेटा कार से आए थे. क्रेटा कार को कथित तौर पर अतीक का तीसरा बेटा असद चला रहा था. बगल की ड्राइविंग सीट पर पुलिस एनकाउंटर में ढेर हुआ शाहनवाज था तो कार के पीछे वाली बाई सीट पर अतीक का सबसे करीबी और पारिवारिक भरोसेमंद साबिर अपनी राइफल के साथ बैठा था. लेकिन साबिर के बगल में कार में चौथा शख्स भी बैठा था जो शाहनवाज की तरह कार से बाहर नहीं निकला. जांच कर रही पुलिस टीमों ने घटनास्थल से जब मोबाइल लोकेशन खंगालना शुरू किया तो इस चौथे शख्स के बारे में पुलिस को अहम जानकारियां हाथ लगीं.
यह चौथा शख्स असद का राजदार था?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस चौथे व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि यह चौथा शख्स असद का बेहद करीबी और असद के कई शौक पूरे करने वाला भरोसेमंद था. दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के शुरुआती सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई पड़ रहा है कार के रुकते ही ड्राइविंग सीट से कथित तौर पर असद दौड़ते हुए बाहर निकलता है और दौड़ते हुए ही वह अपनी पिस्टल कॉक करता है और अंधाधुंध फायरिंग करने लगता है. वहीं कार की पिछली सीट से साबिर राइफल लेकर निकलता है और वह हवाई फायरिंग करते हुए पहले लोगों को रोकने का काम करता है. फिर साबिर आगे बढ़कर उमेश पाल को गोली मारने के बाद गनर संदीप निषाद को भी गोली मार देता है. इस बीच कार तेजी से दूसरी साइड आती है और सारे शूटर भाग जाते हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीसीटीवी फुटेज देखने से पता चला है कि में कार में बैठने के दौरान साबिर पहले ड्राइवर के पीछे वाला गेट खोलता है, लेकिन फिर गेट बंद कर कार के पीछे दूसरी साइड की तरफ जा कर बैठ फरार हो जाता है. पुलिस को अपराधियों के कार से भागने के इसी सीसीटीवी फुटेज से उस चौथे शख्स के बारे में भनक लगी, जिसको देखने के बाद अफसरों को लगा कि कार को ड्राइव शहनवाज जरूर कर रहा था लेकिन उसके पीछे वाली सीट पर जरूर कोई बैठा था जिसको देखकर साबिर दूसरी साइड से कार में घुस जाता है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस चौथे शख्स की पहचान हो चुकी है. कॉल डिटेल और मोबाइल लोकेशन के आधार पर इसको हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पकड़ा गया लड़का भी असद का हमउम्र है. नाम ना छापने की शर्त पर एक अफसर ने तो यहां तक दावा किया कि यह चौथा शख्स असद के कई शौक को पूरा करने वाला हमराज है, जो हमेशा असद के साथ रहता है. फिलहाल इस हत्याकांड में इस चौथे अज्ञात किरदार से असद के संभावित ठिकानों को लेकर पूछताछ की जा रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT