महराजगंज: झाड़फूंक करने वाले मौलाना का शव खून से लथपथ मिला, जानिए पूरा मामला

अमितेश त्रिपाठी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में झाड़फूंक करने वाले एक मौलाना का शव गांव से बाहर मिला है. मौलवी का शव उसी ही झोपड़ी में खून से लथपथ उसका शव मिला है. एक हाथ से विकलांग मौलाना के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है.

यूपी के महराजगंज जिले में कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार में गांव से बाहर रहकर झाड़फूंक करने वाले एक मौलाना की लाश मिलने सनसनी फैल गई. सिसवा बाजार के मुखर्जी नगर निवासी एक हाथ से विकलांग मौलाना मुस्तकीम गांव से करीब 500 मीटर दूर सिवान में रहकर झाड़फूक करता था. रविवार सुबह खून से लथपथ उनका शव उनकी ही झोपड़ी में मिली है.

बिस्मिलनगर का सफाईकर्मी सुरेन्द्र रविवार की सुबह रोज की तरह वह उधर से गुजर रहा था तो उसकी नजर मुस्तकीम पर पड़ी जो औंधे मुंह झोपड़ी में पड़ा था. आसपास खून फैला था. उसने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. जिससे मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गांव वालों का मानना है कि मौलाना के पास नशेड़ी लोगों का आना जाना था. ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं में से किसी का हाथ हो सकता है. मुस्तकीम की पत्नी सरियम के अलावा तीन पुत्रियां नसीबुन, हसीबुन और जैबून के अलावा एक पुत्र मुस्ताक है जो चेन्नई में रहकर जीविकोपार्जन कर रहा था. घटना की सूचना पाकर वह भी घर के लिए निकल गया है.

गांव से ही थोड़ी दूर पर झोपड़ी डाल कर मुस्तकीम नाम के एक व्यक्ति झाड़फूंक का कार्य करते थे. आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उनका खून से लथपथ शव झोपड़ी में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शरीर पर चोट के भी निशान हैं. हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.

कौस्तुभ कुमार, पुलिस अधीक्षक

महराजगंज: पति-पत्नी में खत्म हुआ मनमुटाव, 20 साल बाद मिले तो भर आईं दोनों की आंखें

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT