मुरादाबाद: पेड़ से लटका मिला महिला का शव, पुलिस ने कई लोगों को लिया हिरासत में, जांच जारी

जगत गौतम

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. महिला का शव पेड़ से लटका मिला है. महिला की उम्र 61 साल बताई जा रही है. मामले की जानकारी फौरन पुलिस को दी गई. पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

आपको बता दें कि यह घटना थाना बिलारी के सेफपुर से सामने आई है. खेत के बीच पेड़ पर लटका बुजुर्ग महिला का शव देखकर हर कोई सकते में आ गया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है.

दरअसल पूरा मामला मामला उस समय प्रकाश में आया जब कुछ लोगों ने बीते शुक्रवार को एक वृद्ध महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटकते हुए देखा. घटना की सूचना मिलते ही वहां ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया. पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने कई धाराओं में केस दर्ज किया है और हत्या के कारणों और हत्या के आरोपियों का पता लगाया जा रहा है.

इस पूरे मामले पर  गणेश गुप्ता (सीओ बिलारी) ने बताया है कि बीते सात अक्टूबर को सूचना मिली कि एक महिला का शव खेत में पेड़ से बंधा मिला है. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मामले पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुरादाबाद: ई चालान साइट को हैक करता था ये गिरोह, सरकार को लगाया इतने लाख का चूना

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT