शामली: ‘बुर्का पहन आई महिला ने 3 साल के मासूम को किया अगवा’, पुलिस ने यूं किया बरामद
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार को घर के बाहर खेल रहे तीन साल के एक बच्चे को बुर्का पहने आई एक महिला ने…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बुधवार को घर के बाहर खेल रहे तीन साल के एक बच्चे को बुर्का पहने आई एक महिला ने कथित तौर पर अगवा कर लिया. बच्चे को ले जाते हुए महिला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. परिजनों की सूचना पर पुलिस ने महिला और बच्चे की तलाश शुरू कर दी. बता दें कि बच्चे की बरामदगी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुकीर्ति माधव मिश्रा ने तीन टीमें गठित कीं.
बाद में इस मामले में एसएसपी ने खुद ट्वीट कर बताया, “कुछ ही घंटों में बच्चे को सकुशल बरामद किया गया. महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है. धन्यवाद.”
अब तक क्या सामने आया?
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आजाद चौक के रहने वाले तसलीम, बंगलुरू में कपड़े का व्यापार करते हैं, जबकि उनका परिवार शामली में ही रहता है. बुधवार शाम करीब छह बजे तसलीम का तीन साल का बेटा मोहम्मद शाद मोहल्ले के ही बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था. मिली जानकारी के अनुसार, उस दौरान बुर्का पहने एक महिला वहां पहुंची और फिर वह शाद को अपने साथ ले जाने लगी. जब बच्चे ने जब आना-कानी की तो महिला ने उसे कुछ खाने का सामान दिया. इसके बाद महिला बच्चे का हाथ पकड़कर बाजार की तरफ चली गई. करीब दो घंटे बाद जब परिजनों ने शाद की तलाश की, तो उसका कुछ पता नहीं चला.
पुलिस ने की सीसीटीवी फुटेज की जांच
इसके बाद मोहल्ले के अन्य बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि एक महिला शाद को आपने साथ ले गई है. जानकारी मिलने पर परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर शामली सदर कोतवाली प्रभारी यशपाल सिंह पुलिस टीम के साथ बच्चे के घर पहुंचकर मामले की जानकारी की. इसके बाद पुलिस ने मुरारी की चक्की से सब्जी मंडी की तरफ जाने वाले रास्ते के सीसीटीवी फुटेज चेक किए. जांच के दौरान पुलिस को काले बुर्के में एक महिला बच्चे का हाथ पकड़कर ले जाती दिखी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस मामले में एसएसपी ने बच्चे की बरामदगी के लिए सर्विलांस, एसओजी, और कोतवाली पुलिस को लगाया. सीओ सिटी श्रेष्ठा ठाकुर ने भी मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज चेक किए और परिजनों से बच्चे के बारे में जानकारी ली. पुलिस के दावे के मुताबिक, करीब 6 घंटे की तलाशी के बाद पुलिस बच्चे को बरामद करने में सफल रही और और उसने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया.
शामली सदर कोतवाली थाना इंचार्ज यशपाल धामा ने यूपी तक को बताया कि बुर्के वाली महिला के पास कोई संतान नहीं थी, इसलिए महिला ने बच्चे को अगवा किया था.
शामली: होली खेलने के दौरान हुआ झगड़ा, 6 की हालत गंभीर, 26 गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT