शाहजहांपुर: पत्नी से झगड़े के बाद गायब हो गया पति, आंगन से आ रही बदबू से हुआ ये खुलासा

विनय पांडेय

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

शाहजहांपुर में एक घर के आंगन से आ रही तेज बदबू के बाद जब पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया तो जो नजारा सामाने आया उससे सनसनी फैल गई. घर के आंगन में पति की लाश गड़ी थी और पत्नी उसी घर में आराम से रह रही थी. पत्नी ने बताया कि पति ने आत्महत्या कर ली थी इसलिए उसने आंगन में दफना दिया. हालांकि बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के झगड़े के बाद पति गायब हो गया था. उसके बाद उसका शव आंगन में गड़ा मिला है. मामले में महिला के दूसरे से संबंध का भी आरोप लग रहा है. पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है.

घटना थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के खमरिया गांव की है. जहां गुरुवार सुबह गोविंद के घर तेज बदबू आने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस जब घर के अंदर दाखिल हुई तो उसने कब्र देखी. जब पुलिस ने कड़ाई से गोविंद की पत्नी शिल्पी से पूछा तो उसने बताया कि इस कब्र में गोविंद की लाश दबी हुई है. पत्नी शिल्पी ने पुलिस को यह भी बताया कि उसके पति ने आत्महत्या कर ली थी, जिसके बाद उसने घर में ही गड्ढा खोदकर उसकी लाश को छुपा दिया था.

परिजनों का आरोप- पत्नी ने की हत्या

परिजनों का आरोप है कि गोविंद की पत्नी शिल्पी ने अपने किसी करीबी के साथ मिलकर उसकी हत्या की और शव को घर के अंदर ही दफना दिया. फिलहाल पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही पत्नी शिल्पी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि 7 तारीख को दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद से ही गोविंद लापता हो गया था. पांचवे दिन तेज बदबू आने पर पुलिस ने गोविंद के घर बनी उसकी कब्र से उसकी लाश को बरामद किया है. फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद ही यह बात साफ हो पाएगी कि गोविंद की हत्या किस तरह से हुई है. वहीं पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

शाहजहांपुर: आंगन में पति की बना दी कब्र, बदबू आती रही पर पत्नी वहीं रही, जानिए पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT