सहारनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 30 दिन में 250 अपराधियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

तनसीम हैदर

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सहारनपुर जिले की पुलिस ने अपराधियों पर नकेल कस एक बड़ी कार्रवाई की है. आपको बता दें कि जिले की पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर विभिन्न अपराधों में संलिप्त रहे कुल 250 अपराधियों को नवंबर महीने में गिरफ्तार कर जेल भेजा. दरअसल, सहारनपुर के नए एसएसपी आकाश तोमर ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, हत्या, लूट, चोरी, जुआ आदि अपराधों में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे, जिसके बाद ये करवाई की गई.

सहारनपुर पुलिस ने कार्रवाई के दौरान क्या-क्या बरामद किया?

इस विशेष अभियान के दौरान सहारनपुर पुलिस ने अवैध और कच्ची शराब बनाने वाले कुल 36 आरोपी गिरफ्तार किए. पुलिस ने उनके कब्जे से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब और शराब बनाने के उपकरण, भट्टी, 89 अवैध देसी, अंग्रेजी शराब की बोतल और 433 पव्वे देशी और अंग्रेजी शराब के बरामद किए.

इसके अलावा पुलिस की टीमों को 9 किलो 122 ग्राम चरस, 8 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त चूर्ण और 1485 ग्राम स्मैक बरामद करने में सफलता हासिल हुई है. साथ ही अवैध शस्त्र का कारोबार करने वाले कुल 60 आरोपियों के कब्जे से 20 अवैध तमंचे और 51 नाजायज चाकू बरामद किए गए.

सहारनपुर के एसएसपी ने क्या बताया?

एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि लूट की 2 घटनाओं का अनावरण करने के दौरान 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का सामान बरामद किया गया. इसके अलावा, चोरी की 24 घटनाओं का अनावरण करते हुए 31 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत 10 मामले दर्ज करते हुए 15 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

सहारनपुर: मूकबधिर किशोरी को नशीला पदार्थ खिला युवकों ने की ‘छेड़छाड़’, विरोध करने पर पीटा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT