राजू पाल हत्याकांड: अतीक के भाई अशरफ समेत छह के खिलाफ आरोप तय, अलगी सुनवाई 13 अक्टूबर को
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की एक विशेष अदालत ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की प्रयागराज में हत्या करने के मामले…
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश की एक विशेष अदालत ने बहुजन समाज पार्टी के विधायक रहे राजू पाल की प्रयागराज में हत्या करने के मामले में माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ समेत छह आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार को आरोप तय कर दिए. सीबीआई की विशेष न्यायाधीश कविता मिश्रा ने इसके साथ ही मामले की सुनवाई के लिए 13 अक्टूबर की तारीख तय की है.
इसके पहले जेल में बंद अशरफ और फरहान को अदालत में पेश किया गया, जबकि जमानत पर रिहा किए गए चार अन्य अभियुक्त भी अदालत में हाजिर हुए. अदालत ने आरोपियों पर कत्ल, हत्या की साजिश व हत्या का प्रयास करने तथा अन्य इल्ज़ाम में आरोप तय किए.
गौरतलब है कि 25 जनवरी, 2005 को इलाहाबाद पश्चिमी से बसपा विधायक रहे राजू पाल की दिन-दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस गोलीबारी में देवी पाल व संदीप यादव की भी मौत हुई थी जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हुए थे.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद का लखनऊ में 8 करोड़ का बंगला और करोड़ों की दो जमीनें हुईं कुर्क
ADVERTISEMENT