प्रतापगढ़: ‘SDM की पिटाई से तहसील कर्मचारी की मौत’ पर मचा बवाल, फरार आरोपी पर केस दर्ज

सुनील यादव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एसडीएम (लालगंज) ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह पर पिटाई का आरोप लगाने वाले तहसील कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. सुनील शर्मा की मौत की खबर मिलने के बाद कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज की ओपीडी के बाहर जमकर हंगामा किया. बता दें कि मामले में एसडीएम को हटाकर मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है. इसके अलावा आरोपी एसडीएम के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है.

क्या है मामला?

लालगंज तहसील के कर्मचारी सुनील कुमार शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि 30 मार्च की रात को एसडीएम (लालगंज) ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह ने शराब के नशे में घर में घुसकर उनके साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि लालगंज थाने में भी सुनील शर्मा के साथ मारपीट की गई. शर्मा ने पीठ पर तमाम चोटों की तस्वीरें और बयान जारी कर न्याय की गुहार भी लगाई थी.

कर्मचारियों ने किया हंगामा

तहसील कर्मचारी सुनील शर्मा की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज के बाहर जिले के कर्मचारियों ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान उनकी पुलिसकर्मियों और एसडीएम (सदर) से नोकझोंक भी हुई. हंगामे के दौरान कर्मचारियों ने एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

एसडीएम मौके से फरार

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खबर है कि घटना के बाद से ही एसडीएम (लालगंज) ज्ञानेंद्र विक्रम सिंह मौके से फरार चल रहे हैं. एसडीएम के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद से पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है.

मामले में प्रशासन ने क्या है?

ADVERTISEMENT

एडीएम मुकेश चंद्र ने बताया, “मारपीट की घटना 30 तारीख को हुई थी. 31 तारीख को सुनील शर्मा जी हमारे पास आए और कहा- साहब हमारे साथ मारपीट हुई है, मेरा मेडिकल कर दिया जाए. हमने तुरंत मेडिकल का आदेश दिया. इसके बाद जिलाधिकारी की ओर से जांच स्वीकृति की गई. CRO साहब को जांच अधिकारी बनाया गया. कल (शुक्रवार) इनकी तबियत खराब हुई, जिसके बाद लालगंज CHC में एडमिट कराया गया.”

उन्होंने आगे बताया, “तबियत बिगड़ने पर आज (शनिवार) इनको जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.” ‘लोगों का आरोप था कि लालगंज थाने में भी सुनील शर्मा की पिटाई की गई?’ इस सवाल के जवाब में एडीएम ने कहा कि ये जांच का विषय है जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

बिजनौर: खुशियां मातम में बदलीं, जन्मदिन की पार्टी में झगड़े को लेकर चली गोली, बच्चे की मौत

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT