प्रतापगढ़: पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो फरार
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थानाक्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के मांधाता थानाक्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, इस दौरान दो बदमाश मौके से फरार हो गए.
पुलिस उपाधीक्षक (क्षेत्राधिकारी) रानीगंज डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बुधवार रात जब मांधाता थानाक्षेत्र के डंबल की इनारी के निकट पहुंची तब बदमाशों ने उसपर गोलियां चलाना शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो बदमाश फरार हो गए. पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम सुफियान (22) और फरार साथियों का भी नाम बताया.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बदमाश के कब्जे से दो तमंचा, 315 बोर, कारतूस और एक बाइक बरामद हुई है. उनके अनुसार घायल बदमाश शातिर अपराधी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. अतुल अंजान त्रिपाठी ने कहा कि घायल बदमाश को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जबकि फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है.
नोएडा: कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने वाले पांच बदमाश पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT