मथुरा: ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या, यूपी चुनाव में BJP उम्मीदवार के थे प्रस्तावक
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पैगांव के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. मथुरा देहात पुलिस अधीक्षक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में पैगांव के प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी.
मथुरा देहात पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद ने बताया कि मरने वाले की पहचान रामवीर सिंह के रूप में की गई है और वह कोसीकलां थाना क्षेत्र में कोकिलावन स्थित शनिदेव धाम पर दर्शन करने गए थे, जहां घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावारों ने उनपर गोलीबारी कर दी.
उन्होंने बताया कि इस घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई और घटना के बाद ग्रामीणों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग को जाम कर दिया.
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मंदिर पहुंचते ही परिक्रमा मार्ग में पहले से ही घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने रामवीर पर ताबड़तोड़ गोलिबारी कर दी और उनके सिर में चार गोलियां लगी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगामी यूपी विधानसभा चुनाव के लिए रामवीर सिंह छाता से बीजेपी उम्मीदवार के प्रस्तावक थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
कोसीकलां थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय त्यागी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला रंजिश का प्रतीत हो रहा है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.
बता दें कि इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आगरा-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. बाद में, जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने लोगों को समझाकर जाम खुलवाया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT