नोएडा में पुलिस ने पकड़ा अवैध इंटरनेशनल टेलीफोन एक्सचेंज, इंटरनेट से हो रहा था बड़ा खेल
उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंटरनेट आधारित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल को स्थानांतरित करने वाले एक अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का यूपी एटीएस ने बुधवार को भंडाफोड़…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के नोएडा में इंटरनेट आधारित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल को स्थानांतरित करने वाले एक अवैध टेलिफोन एक्सचेंज का यूपी एटीएस ने बुधवार को भंडाफोड़ किया.
एटीएस ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है और नोएडा के सेक्टर 39 से पूर्णिया (बिहार) के रहने वाले ऑपरेटर बिट्टू कुमार मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है.
क्या है मामला?
मिली जानकारी के अनुसार, कॉल सेंटर के नाम पर सेट टॉप बॉक्स और कनेक्शन लाइन में छेड़छाड़ कर टेलीफोन एक्सचेंज को अवैध रूप से चलाया जा रहा था. वहीं, इस टेलीफोन एक्सचेंज से इंटरनेशनल इंटरनेट कॉल को लोकल नॉर्मल कॉल में बदलकर करवाई जा रही थी कॉल. खबर है कि इंटरनेट के जरिए आ रहीं इंटरनेशनल कॉल को सुरक्षा एजेंसियां भी ट्रैक नहीं कर पा रही थीं.
बता दें कि ऑपरेटर बिट्टू कुमार मिश्रा को तो गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पुलिस को इस मामले में फरार मुख्य आरोपी हारून ठेकेदार की तलाश है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
नोएडा में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, 21 नवंबर तक निर्माण कार्यों पर होगी रोक: DM
ADVERTISEMENT