नोएडा: बीएसपी नेता के बेटे की हत्या के मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा थाना सूरजपुर में 11 फरवरी को हुई बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) नेता के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि शुक्रवार को पल्ला गांव निवासी राहुल भाटी (30) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, उसका शव मेट्रो डिपो के पास मिला था.

उन्होंने बताया कि उक्त घटना की जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई थीं. पुलिस ने सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू की, तो यह बात सामने आई कि राहुल एक युवक के साथ मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था.

उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार युवक की पहचान पल्ला गांव निवासी प्रवेश के रूप में हुई. पुलिस ने रविवार को उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

उन्होंने बताया कि राहुल और प्रवेश दोनों अच्छे दोस्त थे और राहुल के बच्चे प्रवेश की बहन के पास ट्यूशन पढ़ते थे, कथित तौर पर ट्यूशन फीस को लेकर बहन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से नाराज प्रवेश ने अपने दोस्त की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, अवैध हथियार व खून से सने कपड़े भी बरामद कर लिए हैं.

उन्होंने बताया,‘‘ मृतक के पिता गोविंद भाटी बहुजन समाज पार्टी के मेरठ मंडल के पूर्व संयोजक रह चुके हैं, जबकि आरोपी भाजपा के गौतम बुद्धनगर जिलाध्यक्ष का सगा भतीजा है.’’

नोएडा: BJP के स्थानीय नेता की हत्या मामले में पुलिस ने पत्नी सहित चार लोगों को अरेस्ट किया

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT