अजीबोगरीब बहाना बनाकर ऑफिस में घुसे चोर, लैपटॉप-मोबाइल पर किया हाथ साफ, घटना CCTV में कैद

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Noida News: नोएडा में एक बार फिर दफ्तरों से मोबाइल-लैपटॉप चोरी करने वाला गैंग सक्रिय हो गया है. आपको बता दें कि चोरी करने वाला गैंग एडमिशन लेने के बहाने, तो कभी दान मांगने के बहाने दफ्तरों में दाखिल होकर घटना को अंजाम दे रहा है. अब ऐसा ही चोरी का एक मामला नोएडा के थाना फेस-1 क्षेत्र के सेक्टर-15 स्थित नयाबांस से आया सामने है. यहां चोरों की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसके आधार पर पुलिस अब जांच कर रही है.

अब तक क्या सामने आया?

मिली जनाकरी के मुताबिक, नोएडा स्थित नयाबांस निवासी विमल कुमार गुप्ता E-KLORT SERVICES PVT LTD नामक एक आईटी इंस्टिट्यूट चलाते हैं. जो अलग-अलग तरह के कोर्स करवाती है. सोमवार को अभिषेक नामक एक युवक इनके पास एक कोर्स के लिए बातचीत करने आया. विमल ने युवक को कोर्स के बारे में विस्तार से समझाया. इसी दौरान एक महिला दफ्तर में आई और उसने आटा दान देने की बात विमल से कही. विमल महिला को दफ्तर के नीचे आटा दिलवाने चले गए. इतने ही देर में कोर्स के बारे में पूछने आया युवक टेबल पर रखे 3 लैपटॉप और मोबाइल उठाकर फरार हो गया.

इसके बाद विमल जब ऊपर पहुंचे तो उन्हें दफ्तर में लैपटॉप-मोबाइल गायब दिखाई दिए. इसके बाद उन्हें चोरी का अहसास हुआ. हालांकि चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसके बाद विमल ने थाना फेस 1 में घटना की शिकायत दी, जिसके आधार पर अब पुलिस मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नोएडा: ‘पत्नी की हत्या के बाद शव को कमरे में बंद कर फरार हुआ पति’, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT