नोएडा: खुद को ब्रिटिश महिला बताकर सेवानिवृत्त DIG से ठगी करने वाला नाइजीरियाई युवक अरेस्ट
खुद को ब्रिटिश महिला बताकर उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरिया के एक व्यक्ति…
ADVERTISEMENT
खुद को ब्रिटिश महिला बताकर उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त उप महानिरीक्षक (डीआईजी) से आठ लाख रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरिया के एक व्यक्ति को नोएडा पुलिस गिरफ्तार किया है. पुलिस ने यह जानकारी दी.
नोएडा साइबर अपराध थाना सेक्टर 36 की थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस में डीआईजी स्तर के सेवानिवृत्त अधिकारी आरपी सिंह ने साइबर अपराध थाना में 22 जून को मामला दर्ज कराया था और कहा था कि आरोपी ने खुद को ब्रिटिश महिला बताकर उनसे दोस्ती की थी.
उन्होंने बताया कि उक्त आरोपी ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया है कि वह विदेशी महिला बनकर पुरुषों से तथा विदेशी पुरुष बनकर महिलाओं से दोस्ती करता तथा उन्हें कीमती सामान देने का झांसा देकर उनसे सीमा शुल्क अन्य शुल्क के नाम पर ठगी करता था.
रीता यादव ने बताया कि आरोपी ने सेवानिवृत्त अधिकारी को विश्वास में लिया और उन्हें उपहार भेजने की बात कहकर सीमा शुल्क, जीएसटी शुल्क के नाम पर उनसे लाखों रुपये की धोखाधड़ी की.
यादव ने बताया कि मामले की जांच कर रही पुलिस ने शनिवार को इस मामले में नाइजीरिया के नागरिक चीब्जू को गिरफ्तार किया. उसके पास से पुलिस ने एक लैपटॉप, 13 मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री बरामद की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा: युवक पर उसके दोस्त ने पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, बस इतनी सी थी वजह
ADVERTISEMENT