नोएडा: मंदिर के अंदर क्षतिग्रस्त पाई गई मूर्ति, जानिए पुलिस ने क्या बताया

भूपेंद्र चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा के एक गांव में सोमवार सुबह एक मंदिर के अंदर भगवान की मूर्ति क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसके बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू की है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.

पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) हरीश चंदर ने बताया कि स्थानीय पुलिस को बहलोलपुर गांव में एक शिव मंदिर के अंदर तोड़फोड़ के बारे में सूचना मिली थी. उन्होंने कहा, ‘‘फॉरेंसिक विशेषज्ञों और श्वान दस्ता के साथ पुलिस की एक टीम तुरंत घटनास्थल पहुंची, जहां एक मूर्ति क्षतिग्रस्त हालत में मिली.”

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया,

‘‘घटनास्थल पर खून के धब्बे भी मिले हैं, जो प्रथम दृष्टया मानव रक्त की तरह दिखते हैं. जाहिर है, शीशे के आवरण में रखी मूर्ति को निकालने के लिए जिस व्यक्ति ने शीशा तोड़ा होगा उसे चोट लग गई होगी और उसका खून गिर गया होगा.’’

इला मारन

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

डीसीपी चंदर ने कहा कि पुलिस मामले में हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है और इस अफवाह का खंडन किया कि मंदिर परिसर के अंदर मांस का एक टुकड़ा भी पड़ा हुआ था. उन्होंने कहा कि पुलिस ने मंदिर के पुजारी से भी संपर्क किया है, जो रात में अपने घर चला गया था और सुबह मंदिर आने पर उसने तोड़फोड़ देखी.

डीसीपी ने कहा, ‘‘घटना के समय मंदिर के पुजारी को बंधक बनाए जाने की अफवाह भी गलत है.’’ उन्होंने कहा कि गांव में कानून-व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है और मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

नोएडा: ई-रिक्शा चोरी करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में यूं पकड़ा, 2 हुए फरार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT