नोएडा: ‘साइबर ठगों ने आईटी कंपनी के खाते से क्रिप्टोकरंसी निकाली’, पुलिस ने जांच शुरू की

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में साइबर ठगों की ओर से एक सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी के क्रिप्टोकरंसी खाते को कथित तौर पर हैक किए जाने का मामला सामने आया है. कंपनी का कहना है कि उसके खाते से लाखों रुपये की क्रिप्टोकरंसी निकाली गई है. कंपनी की तरफ से फेज-2 थाने में शिकायत दी गई है.

थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि आईटी कंपनी साईफ्यूचर के अधिकारी हेमेंद्र भारद्वाज ने शिकायत दी है कि उनकी कंपनी के एक खाते में कंपनी की सारी क्रिप्टोकरंसी जमा थी.

सुजीत उपाध्याय ने बताया ने बताया कि पिछले महीने कंपनी को जानकारी मिली कि उसके इस खाते से लाखों रुपये कीमत की क्रिप्टोकरंसी निकाली गई है. उन्होंने कहा कि इसके बाद कंपनी ने जांच की तो पता चला कि कंपनी की ओर से क्रिप्टोकरंसी निकालने के लिए ई-मेल सत्यापन, मोबाइल कोड सत्यापन, पासवर्ड आदि जारी नहीं किए गए हैं और कंपनी ने एक्सचेंज में शिकायत की तो पता चला कि उसका खाता हैक हो गया है.

थाना प्रभारी उपाध्याय ने कहा कि इसके बाद कंपनी ने पुलिस से शिकायत की और मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: राजनाथ सिंह के बेटे पंकज को BJP ने नोएडा से फिर बनाया उम्मीदवार, जानें क्या बोले

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT