नोएडा में हिस्ट्रीशीटर बदमाश की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

नोएडा में थाना बिसरख क्षेत्र के एक मूर्ति चौराहे के पास कार सवार व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि मृतक की पहचान थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव खेड़ा धर्मपुरा के रहने वाले मंजीत के रूप में हुई है. व्यक्ति थाना बादलपुर का बदमाश था, जो अपनी दूसरी पत्नी के साथ नोएडा के सेक्टर 78 स्थित अंतरिक्ष सोसायटी में रहता था. उसकी पहली पत्नी गांव खेड़ा धर्मपुर में रहती है. उन्होंने बताया कि पुलिस को संदेह है कि मंजीत की हत्या उसके किसी परिचित ने की है.

थाना बिसरख क्षेत्र के एक मूर्ति चौराहे के पास शुक्रवार, 29 अक्टूबर को देर रात को कार से जा रहे 40 वर्षीय व्यक्ति कि अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मृतक की पहचान कुख्यात बदमाश मंजीत के रूप में हुई और उसके खिलाफ लूट, हत्या और डकैती के आरोप में कई मामले दर्ज हैं.

पुलिस अधिकारी चंदर ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि गाड़ी के अंदर दो लोग थे. आशंका है कि घटना मृतक के किसी परिचित ने ही अंजाम दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है. घटना की जांच के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं.

डीसीपी ने बताया कि इस मामले में शनिवार को मृतक मंजीत के जीजा योगेंद्र ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नौकरी से निकाले जाने पर गायों से बदला! 58 गायों को जहर देकर मारने का आरोप, युवक गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT