गाड़ियां कटवाकर करोड़पति बना! आरोपी कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपत्ति जब्त

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

मेरठ के सोतीगंज में चोरी की गाड़ियां कटवाने के कुख्यात और शातिर आरोपी कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला की करोड़ों की संपति को जब्त की गई है. आरोप है कि पिछले 30 सालों से कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला चोरी की गाड़ियां काटने का काम करता था. पुलिस ने बुधवार को हाजी गल्ला के देहली गेट थाना क्षेत्र के पटेल नगर स्थित लगभग 4 करोड़ की कोठी पर पहुंचकर कुर्की की कार्रवाई की है.

मेरठ में एक सोती गंज बाजार है. ऐसा माना जाता है कि यहां चोरी का गाड़ियों को काटा जाता है. इसी सिलसिले में पुलिस ने आरोपियों पर शिकंजा कसते हुए सोतीगंज के ही कबाड़ी हाजी नईम उर्फ हाजी गल्ला को भी पकड़ा था. बाद में आरोपी गल्ला को जेल भेज दिया गया था.

बुधवार को कोर्ट में पुलिस रिमांड की सुनवाई से पहले हाजी गल्ला बेहोश हो गया था. पुलिस कस्टडी में हालत बिगड़ते ही गल्ला को आनन-फ़ानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. करीब एक घंटा चेकअप चला और फिर उसे जेल भेज दिया गया था.

अलग-अलग प्रदेशों में करीब 30 मुकदमे दर्ज

हाजी गल्ला पर अलग-अलग प्रदेशों में दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं. मेरठ के सदर थाने में गैंगस्टर एक्ट का भी मुकदमा दर्ज है. पुलिस का कहना है कि विवेचना में यह सामने आया कि आरोपी की आय का कोई और स्रोत नहीं है और इसने अवैध तरीके की कमाई से संपत्ति अर्जित की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी के बाद पुलिस ने जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर धारा 14A गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत हाजी गल्ला की मेरठ के पटेल नगर स्थित कोठी पर कुर्की की कार्रवाई की. पुलिस का कहना है कि कुर्क की गई संपत्ति की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए है. हाजी गल्ला की 2 संपत्तियां और हैं. उनको भी जल्द कुर्क किया जाएगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT