मथुरा: भेलपूरी बेचने वाले ने 300 लोगों को यूं बनाया शिकार, पांच करोड़ की रकम लेकर हुआ फरार

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में नौहझील कस्बा निवासी एक भेलपुरी बेचने वाला शख्स करीब तीन सौ लोगों को कथित तौर पर पांच करोड़ रुपये का चूना लगाकर भाग गया है. जालसाजी का पता लगने के बाद लोगों ने उसके खिलाफ धोखाधड़ी मामला दर्ज कराया है.

नौहझील के थाना प्रभारी ने बताया कि कस्बे के बाजना मार्ग निवासी आरोपी नरेंद्र पुजारी कस्बे के चामड़ चौराहे के पास पिछले 16 वर्षों से भेलपुरी का ठेला लगाता था. वह बहुत ही व्यवहार कुशल था. उसने अपने धंधे के साथ लोगों को झांसे में लेकर मासिक रूप से पैसे जमा करने वाली कई कमेटी बनाईं.

पुलिस के अनुसार नरेंद्र ज्यादा ब्याज देने की बात कहकर लोगों से रुपए जमा कराने लगा. बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे करीब 300 लोग उसके झांसे में आ गए. लोगों का कहना है कि वह अब तक जिससे भी किसी भी काम के लिए रकम लेता था, उसे समय पर पूरे ब्याज के साथ लौटा देता था. इसीलिए उस पर लोगों का विश्वास बन गया था.

पुलिस के मुताबिक इसके बाद वह बीस नवंबर की रात अचानक गायब हो गया. लोगों ने उसकी पत्नी से मुलाकात कर उसके बारे में जानना चाहा तो उसने भी कह दिया कि उसे नहीं मालूम वह कहां गया है. जब छह दिन तक उसके बारे में कुछ पता न चला तो लोगों ने शुक्रवार को उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

लूटे गए 8990 मोबाइल फोन में 1,589 मथुरा से बरामद, पांच आरोपी किए गए गिरफ्तार

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT