नोएडा में वकील की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने कहा जांच में जमीन विवाद की बात आई सामने
नोएडा के इलाबास गांव में एक वकील की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस…
ADVERTISEMENT
नोएडा के इलाबास गांव में एक वकील की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) हरीश चंदर ने बताया कि थाना फेस-2 क्षेत्र के इलाबास गांव में रहने वाले वकील निशांत पिलवान (28) को सोमवार रात अज्ञात बदमाशों ने उनके घर पर गोली मार दी. उन्होंने बताया कि गंभीर हालत में निशांत को उपचार के लिए एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. मामले के खुलासे के लिए पुलिस की चार टीमें बनाई गई हैं.
पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) ने आगे बताया,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि निशांत का कुछ लोगों से जमीन को लेकर विवाद था. जांच में यह भी पता चला है कि निशांत का अपनी बहन के ससुराल पक्ष के लोगों से भी कुछ विवाद था. पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है.”
हरीश चंदर
वहीं, वकील की हत्या पर गौतमबुद्ध नगर बार एसोसिएशन ने रोष प्रकट किया है. बार एसोसिएशन के सदस्यों ने अदालत परिसर में मंगलवार को एक शोक सभा आयोजित की और काम का बहिष्कार किया. अधिवक्ता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज भाटी ने कहा कि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर वकील इस मामले में विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ADVERTISEMENT
शाहजहांपुर कचहरी परिसर में वकील ने अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या की, आरोपी गिरफ्तार: पुलिस
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT