ललितपुर: किशोरी से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने एक महिला को किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र में सोमवार की रात 16 साल की किशोरी से कथित रूप से बलात्कार के सिलसिले में पुलिस ने अभी…
ADVERTISEMENT
ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र में सोमवार की रात 16 साल की किशोरी से कथित रूप से बलात्कार के सिलसिले में पुलिस ने अभी तक एक महिला को गिरफ्तार किया है.
पुलिस के अनुसार, अस्पताल में इलाजरत पीड़िता की हालत नाजुक बताई जा रही है. जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनिल कुमार ने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि जाखलौन थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 साल की एक लड़की के साथ बलात्कार की यह घटना सोमवार रात की है.
उन्होंने बताया, पीड़िता को उसके ही परिवार की एक महिला ने बहाने से अपने घर बुलाया और वहां पहले ही मौजूद राजेश नामक युवक ने उसके साथ बलात्कार किया और वहां से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एएसपी ने बताया कि पीड़िता के परिजन की शिकायत पर राजेश के खिलाफ बलात्कार, पॉक्सो अधिनियम और जान से मारने की धमकी दिए जाने और महिला के खिलाफ षड्यंत्र रचने का मामला (120बी) दर्जकर आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि मुख्य आरोपी राजेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.
ललितपुर: चाची ने कराया रेप? वीडियो बनाकर महीनों तक यौन शोषण, फिर हुआ किशोरी का गैंगरेप!
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT