उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर साबिर के भाई की बॉडी मिली खेत में, शरीर का था बुरा हाल
Kaushambi News: यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के ढाई लाख रुपये के इनामी शूटर साबिर के भाई की कौशांबी जिले में खेत…
ADVERTISEMENT
Kaushambi News: यूपी के प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के ढाई लाख रुपये के इनामी शूटर साबिर के भाई की कौशांबी जिले में खेत में कई दिन पुरानी लाश मिली है. लाश मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की बहन ने उसकी पहचान जाकिर नाम से की है. सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर निरीक्षण किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के भेजा. आरोप है कि साबिर, उमेश पाल को मारने वाले शूटरों में शामिल था, जो फिलहाल फरार चल रहा है.
अब तक क्या सामने आया?
आपको बता दें कि यह मामला कोखराज थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव का है, जहां एक खेत में कई दिन पुराना एक शव मिला. मृतक की प्रयागराज जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के मरियाडीह निवासी जाकिर के रूप में पहचान की गई है. मृतक की बहन ने बताया कि उसके भाई की उम्र 50 साल है. बताया जा रहा है कि जाकिर को 10 साल पहले पत्नी की मौत के मामले में जेल भी गया था. मृतक जाकिर 6 माह पहले ही जमानत पर छूट कर आया था. मिली जानकारी के अनुसार, जाकिर 21 फरवरी को अपनी बहन गुड़िया और बहनोई अकरम के घर आया हुआ था. लेकिन वह 27 फरवरी को अपने घर के लिए निकला था. मगर वह घर नहीं पहुंचा. काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला था. पुलिस के मुताबिक, मृतक जाकिर डाइबटीज एवं ब्लड प्रेशर का मरीज था.
सिराथू के क्षेत्राधिकारी कृष्ण गोपाल सिंह ने बताया, “कोखराज थाना के महमदपुर गांव में एक शव मिला था. जिसकी पहचान के लिए प्रयास किया गया. मृतक की बहन के द्वारा पहचान की गई है. उसका नाम जाकिर पता चला है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. जो भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में तथ्य प्राप्त होंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. उसके परिजनों के द्वारा और भी जो चीजें हैं, उसमें हम लोग अलग से पूछताछ कर रहे हैं.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT