कानपुर: 10 साल के मासूम से कुकर्म कर आंख फोड़ मारने का आरोपी बोला- ‘कोई अफसोस नहीं’
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दस वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कथित कुकर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दस वर्षीय मासूम बच्चे के साथ कथित कुकर्म और हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपी मृतक बच्चे के गांव के ही हैं.
कानपुर आउटर के नर्वल इलाके में 7 फरवरी को मासूम बच्चे के साथ कथित तौर पर कुकर्म करने के बाद हत्या कर दी गई थी. मासूम का शव 8 फरवरी को निर्वस्त्र हालत में मिला था.
मामले को लेकर कानपुर आउटर के एडिशनल एसपी आदित्य शुक्ला ने बताया, “आरोपियों ने बच्चे का पहले कुकर्म किया, फिर उसकी आंख में कील ठोंकी और एक डंडा छीलकर उसके साथ निर्भया जैसी क्रूरता की.”
घटना की हैवानियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नर्वल के सीओ राजेश यादव का कहना है कि मेरी 26 साल की नौकरी हो गई है, ऐसी जघन्य घटना कभी नहीं देखी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पुलिस गिरफ्त में आए मुख्य आरोपी बिल्ली ने हंसते हुए कहा कि बच्चा कह रहा था- छोड़ दो, छोड़ दो, बहुत मार लिया…लेकिन मुझे कोई अफसोस नहीं है.
पुलिस के मुताबिक, सोमवार को आरोपी बिल्ली अपने साथी चन्दन के साथ खेत पर दराती से कटाई कर रहा था. उसी समय वहां पर अन्य आरोपी बबलू आ गया. इस दौरान उन्हें टायर चलाता एक मासूम बच्चा दिखाई पड़ा. बिल्ली और चन्दन दौड़कर उस मासूम को उठाकर खेत में ले गए. खेत में पहले आरोपियों ने शराब पी फिर उस बच्चे के साथ कुकर्म किया.
पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, कुकर्म की वारदात के बाद आरोपी बिल्ली और चन्दन ने एक डंडे को बच्चे की नाजुक अंग में क्रूरता से ठोक दिया. बच्चे में कहीं जान बची न रह जाए, इसलिए आरोपियों ने घसीटकर पेड़ के तने से उसका सर पटक दिया. जिसके बाद मासूम की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
फतेहपुर: रेप के बाद बच्ची की हत्या के मामले में दोषी को मौत की सजा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT