कानपुर: रात में महिला का अपहरण पुलिस के लिए बना रहस्य, 3 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं
कानपुर के महाराजपुर इलाके में एक महिला का अपहरण रहस्य की परतो में लिपट गया है. सीसीटीवी में ये अपहरण रिकॉर्ड हो गया है. कानपुर…
ADVERTISEMENT
कानपुर के महाराजपुर इलाके में एक महिला का अपहरण रहस्य की परतो में लिपट गया है. सीसीटीवी में ये अपहरण रिकॉर्ड हो गया है. कानपुर के महाराजपुर इलाके में ये घटना रविवार रात को सीसीटीवी में रिकार्ड हुई है. जिसमें एक युवक महिला को उठाकर लिए जा रहा है, लेकिन असली रहस्य ये है कि महिला अर्धविक्षिप्त है.
भीख मांगकर गुजारा करती है. ऐसे में इसको उठाकर क्यों ले जाया गया. कम से कम पैसे के लिए तो इसका अपहरण नहीं हो सकता है. अब अगर परिचित ले गया है तो घटना छिपाने की क्या जरूरत है. पुलिस मामले की एफआईआर लिखकर महिला की तलाश में लगी है.
इधर तीन दन बीत जाने के बाद 36 घंटे बाद भी उसका कोई सुराग नहीं लगा है. ऐसे में ये संभावना बन रही है कि कहीं उसे किसी गलत नजरिये से न उठाया गया हो. एडिशनल एसपी आदित्य शुक्ल का कहना है कि महिला को उठाकर ले गए है. इस मामले में एफआईआर लिखकर कार्रवाई की रही है. महिला का अभी कही पता नहीं चला है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
देखें, लखनऊ, कानपुर मेट्रो में सीसीटीवी से कैसे रखी जाती है चप्पे-चप्पे पर नजर
ADVERTISEMENT