पिता ने बेटी और उसके प्रेमी को लाइसेंसी पिस्टल से मारी थी गोली, पुलिस को ऐसे किया गुमराह

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

प्रयागराज के नैनी इलाके में बेटी को घायल कर उसके प्रेमी की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अस्पताल में घायल बेटी जीवन और मौत के बीच झूल रही है. आरोपी पिता ने दोनों को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारने की बात कबूल ली है.

प्रेमी और अपनी बेटी को गोली मारने के बाद ढाबा संचालक सुनील पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश करता रहा. दोनों की गोली मारने के बाद उसने अपनी लाइसेंसी पिस्टल घायल पड़ी बेटी की हांथ में फंसा दी थी और 112 पर फोन कर सुबह 5:25 पर हत्या होने की जानकारी दी.

शुरुआती तौर पर उसने पुलिस को बताया उसकी बेटी ने युवक पर फायरिंग करने के बाद खुद को गोली मार ली है और लाश पड़ी है. मौके पर पीआरबी और पुलिस मौके पर पहुंचे और सारे तथ्यों को इकट्ठा किया, लेकिन पुलिस ने जब सुनील से कड़ाई से पूछताछ की तो इस राज से पर्दा उठ गया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दरअसल लड़के अरुणव और उसकी प्रेमिका एक ही कॉलेज में पढ़ते थे और दोनों की दोस्ती इंस्ट्राग्राम के जरिए हुई थी. दोनों नैनी इलाके में महर्ष विद्यामंदिर इंटर कॉलेज में पढ़ते थे. लड़की अपनी मां के फोन से ही इंस्ट्राग्राम ऑपरेट करती थी.

गिरफ्तार पिता ने बताया कि लड़के और अपनी बेटी पर फायरिंग उसने ही की थी. उसने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से 4 गोलियां मारी थी. आरोपी ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी को सुबह छत पर बैठे देखा तो वह अपना आपा खो बैठा और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से 2 गोलियां लड़के को मारी और दो गोलियां लड़की को भी मारी जिसमें अरुणव की मौके पर मौत हो गई और लड़की का इलाज अस्पताल में चल रहा है.

लड़की को दो गोली लगी है. एक हाथ पर और दूसरी पेट पर. डॉक्टरो ने इलाज के दौरान पेट में लगी गोली को निकाल लिया है, लेकिन खून ज्यादा बहने के कारण लड़की की हालत गंभीर बनी हुई है. अभी भी उस लड़की को होश नहीं आ पाया है.

ADVERTISEMENT

वहीं आरोपी पिता सुनील बात बताते हुए रोने लगा और कहता रहा कि अपने हाथों से उसने अपने परिवार को तबाह कर लिया है. दरअसल सुनील 3 बच्चों में अपनी इस बेटी को सबसे ज्यादा चाहता था, लेकिन बेटी की इस करतूत से वो मजबूर हो गया और यह घटना कर डाली.

मृतक अर्णव के घर वालों ने हत्या करने का आरोप लगाया है. लड़की के पिता ने थाने में तहरीर दी है की लड़की के घर वालों ने उसके बेटे को फोन करके बुलाया और फिर उसकी हत्या कर दी. दरअसल मृतक अर्णव अपनी प्रेमिका से मिलने रोज सुबह 4 बजे टहलने के बहाने जाता था.

ADVERTISEMENT

25 की सुबह में भी वह प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था तभी प्रेमिका का पिता जाग गया और अपनी लाइसेंसी पिस्टल से दोनों को दो-दो गोली मार दी. जिसमें लड़के की मौके पर मौत हो गई थी. लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई थी. लड़की का इलाज शहर से एसआरएन हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

घटना के बाद आरोपी पिता को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था और जब उससे पूछताछ की गई तो वह टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद कर ली है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है. पुलिस अब आरोपी का लाइसेंस भी निरस्त करने की बात कह रही है.

ग्रेटर नोएडा: पत्नी ने प्रेमी से कहा- पति को रास्ते से हमेशा के लिए हटा दो, फिर हुआ ये सब

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT