आगरा: प्राइवेट कंपनी में काम करता था युवक, फिर लगे ऐसे शौक बन गया लुटेरा
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने निजी कंपनी में काम करने…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने निजी कंपनी में काम करने वाले युवक को चोरी के लिए गिरफ्तार किया है. आगरा की पॉश कालोनी में रहने वाले एक निजी कंपनी के मानव संसाधन (एचआर) विभाग के कर्मचारी को चेन छीनने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक (एसपी) विकास कुमार ने बताया कि थाना न्यू आगरा पुलिस ने शातिर अपराधी अभिषेक ओझा को गिरफ्तार किया है.
शौक पूरा करने के लिए करता था चोरी
पुलिस ने बताया कि अभिषेक बाईंपुर स्थित गणपति स्मार्ट सिटी का रहने वाला है और गुरुग्राम की एक कंपनी के मानव संसाधन विभाग में काम करता है. एसपी विकास कुमार ने बताया कि ओझा काफी समय से घर से ही काम कर रहा है. पूछताछ में अभिषेक ने पुलिस को बताया कि उसके वेतन से उसका खर्चा नहीं चल रहा था. एसपी ने बताया कि अपना शौक पूरा करने के लिए गले से सोने की चेन लूटने की वारदातों को अंजाम देता था.
उन्होंने बताया कि ओझा के खिलाफ न्यू आगरा थाने में दो मुकदमे दर्ज थे. उसके पास से एक चेन भी मिली है और एक चेन उसने सुनार को बेच दी है. पुलिस अब सुनार के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है. पुलिस ने ओझा के पास से एक तमंचा भी बरामद किया है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT