हरदोई: ‘युवक ने पहले पत्नी और बेटी की गला रेतकर की हत्या, बाद में की खुदकुशी’
हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के हरपालपुर कस्बे में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की कथित तौर पर हत्या करने…
ADVERTISEMENT
हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के हरपालपुर कस्बे में शनिवार को एक युवक ने अपनी पत्नी और बेटी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के अनुसार, हरपालपुर थाना क्षेत्र के खसौरा गांव निवासी सुधीश कुमार शर्मा काफी समय से हरपालपुर कस्बे की डीएन गली में रह रहे हैं और कस्बे में आभूषण की दुकान चलाते हैं. सुधीश अपनी बेटी से मिलने के लिए शनिवार को उसके घर गए थे. इस दौरान उनका पुत्र लालू उर्फ अनूप, बहू दीपा और चार वर्षीय पोती घर पर ही थे.
पुलिस ने बताया कि शनिवार को अनूप (32) ने अपनी कथित तौर पर पत्नी दीपा (28) और बेटी बिट्टो (4) की गला रेतकर हत्या कर दी और इसके बाद खुद कमरे के अंदर फंदे से लटककर जान दे दी. देर शाम को लगभग पांच बजे के बाद सुधीश जब अपनी बेटी के घर से लौटे तो उन्होंने तीनों का शव देखा और पुलिस को घटना की सूचना दी.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच और नमूनों के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई है और क्षेत्राधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जौनपुर: आर्थिक तंगी के चलते तीन सगी बहनों ने ट्रेन के सामने कूदकर ‘आत्महत्या’ की
ADVERTISEMENT