शर्मनाक! हापुड़ में गैंगरेप पीड़िता ने FIR कराने के लिए 25 दिनों तक काटे पुलिस के चक्कर

देवेंद्र शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur News) के नगर कोतवाली क्षेत्र में एक 20 वर्षीय युवती से पिछले 4 सालों से कथित तौर पर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर दो के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

इस मामले में सबसे शर्मनाक बात यह है कि पीड़िता को आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाने के लिए 25 दिनों तक पुलिस चौकी से लेकर आईजी कार्यालय के अधिकारियों तक के चक्कर काटने पड़े, तब जाकर हापुड़ नगर कोतवाली में केस दर्ज हो सका.

हालांकि पीड़िता का कहना है कि मुकदमा दर्ज होने के 15 दिन बाद भी दोनों में से किसी भी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है.

पीड़िता का आरोप है कि नज़्मुदद्दीन उर्फ डम्मू और गुलफाम ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया था और उसी के आधार पर उसे ब्लैकमेल करते हुए 4 सालों से उसके साथ दोनों ने गैंगरेप किया.

कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता का आरोप है कि 4 वर्ष पूर्व जब वह 16 वर्ष की थी, तब उसके ही गांव के निवासी नज़्मुदद्दीन उर्फ डम्मू ने उसके घर पर फोन कर कहा कि मैंने तुम्हारे भाई का अपहरण कर लिया है. मैं डर गई और अपने भाई की जान बचाने के लिए जंगल मे चली गई. उसने पीछे से मुझे कुछ सुंघा दिया और फिर मैं बेहोश हो गई. मुझे कुछ पता नहीं चला कि मैं कहां पर हूं. सुबह जब मुझे होश आया तो मैं जंगल मे पड़ी हुई थी. मेरे सारे कपड़े खून से सने हुए थे. मैंने डम्मू से कहा कि मुझे घर जाना है तो उसने मुझे मना कर दिया. मेरे सड़क पर आने पर मेरी आवाज सुनकर मुझे एक ऑटो वाले भैया ने घर पहुंचाया. नज़्मुदद्दीन मुझे छोड़कर भाग गया. मैंने सारी जानकारी अपने घर वालों को बताई. उसके बाद मेरे परिवार वाले हापुड़ नगर कोतवाली मुकदमा दर्ज कराने आए थे, लेकिन मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी. लेकिन बाद में मेरी रिपोर्ट छेड़छाड़ में दर्ज कर दी थी, उसके बाद डम्मू जेल भी गया था और फिर कुछ दिनों बाद वह छूट गया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पीड़िता ने आगे बताया कि डम्मू के जेल से बाहर आने के बाद एक दिन जब मैं स्कूल जा रही थी, तो उसने मुझे रास्ते मे रोककर मेरी सारी फोटो और वीडियो दिखाई. उसने कहा कि मैंने जब तेरा रेप किया था, तब फोटो और वीडियो बना ली थी. अब जहां मैं कहूं वहां आओ, नहीं तो सारी वीडियो और फोटो वायरल कर दूंगा. मैं डर की वजह से जाती रही कि कहीं मेरी फोटो और वीडियो वायरल न हो जाए, जिससे मेरे घरवालों की बहुत बेइज्जती होगी. वीडियो वायरल की धमकी देकर 4 सालों से मेरा रेप हो रहा है. नज़्मुदद्दीन उर्फ डम्मू और गुलफाम उर्फ कलुआ पिछले 4 सालों से मेरे साथ रेप कर रहे हैं.

पीड़िता के मुताबिक, 6 सितम्बर 2022 को जब मैं दवाई लेने अस्पताल जा रही थी, मेरी बहुत तबीयत खराब थी, तो उन्होंने (आरोपियों) मुझे रास्ते मे रोककर अपने साथ चलने को कहा. मैंने अपनी तबियत खराब होने की बात कही तो उन्होंने मेरे थप्पड़ मारते हुए मुझे जातिगत गालियां दीं. घरवालों को फोन करते ही वह लोग वहां से भाग गए. मेरे मम्मी-पापा मुझे हापुड़ नगर कोतवाली लेकर गए लेकिन वहां मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई. उसके बाद मैंने 25 दिनों तक भागदौड़ की. मैं आईजी आफिस, एसपी आफिस और जुवेनाइल कोर्ट तक गई, जहां मेरा 4 सालों से मुकदमा चल रहा है. जनसुनवाई पोर्टल पर भी शिकायत की थी. उसके बाद मेरा मुकदमा लिखा गया था. मुकदमा दर्ज होने के 15 दिन बाद मेरे 164 के बयान हुए हैं, लेकिन अभी तक उनकी (आरोपियों) गिरफ्तारी नहीं हुई है.

ADVERTISEMENT

इस  मामले में जब हमने हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा से बात की तो उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात तो कही, लेकिन कैमरे पर बाइट देने से मना कर दिया.

हापुड़: 75 लाख की विदेशी सिगरेट से भरे ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT