गोरखपुर: दो पक्षों के बीच फायरिंग और पथराव में दो की मौत, एक युवती घायल, जानें पूरा मामला
गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग और पथराव में दो लोगों की मौत हो…
ADVERTISEMENT
गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार दोपहर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग और पथराव में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवती घायल हो गई. घायल युवती का बाबा राघव दास मेडिकल कालेज में उपचार चल रहा है.
गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने पत्रकारों को बताया कि गांव में भारी पुलिस बल तैनात है और एसपी नॉर्थ के नेतृत्व में पुलिस ने पांच टीमों के साथ जांच शुरू कर दी है.
उन्होंने आगे बताया,
“परिवार के सदस्यों ने पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई है और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.”
विपिन टाडा, एसएसपी
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि 11 नवंबर को जद्दपुर गांव के मकसुदन निषाद नामक शख्स ऑर्केस्ट्रा देखने गए और तभी गांव निवासी श्याम यादव से उनका झगड़ा हो गया. उस दिन हुई मारपीट में यादव का सिर फट गया और उन्होंने मकसूदन निषाद और पवन साहनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
एसएसपी ने बताया कि रविवार को दोनों गुटों के बच्चे खेल रहे थे और उनका आपस में झगड़ा हो गया, जिसके बाद निषाद समुदाय के एक गुलशन सहित लगभग 12 लोग आए और यादवों से लड़ने लगे, उसी दौरान रामकिशुन यादव (65), विशाल यादव, (20) और रिंकी कुमारी (22) गोली लगने से घायल हो गए.
बता दें कि इस घटना में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने रामकिशुन को मृत घोषित कर दिया और रिंकी का इलाज चल रहा है.
ADVERTISEMENT
गोरखपुर: ‘तीन बदमाशों ने महिला की गोली मारकर की हत्या’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT