गोरखपुर: भाई के ससुराल में पार्टी के बाद फावड़े और रॉड से मारकर युवक की हत्या

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोरखपुर के औद्योगिक क्षेत्र गीडा में भाई के ससुराल में आए युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. अपने भाई के ससुराल में आए एक युवक की आपसी रंजिश में फावड़े से मारकर हत्या कर दी. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है. पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस घटना में एक युवक भी घायल हुआ है. जिसको गोरखपुर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

थाने के थानाध्यक्ष के अनुसार बेलीपार के बेटउवा उर्फ चनौर गांव के निवासी हेमंत निषाद पुत्र पड़ोही निषाद के भाई चंदन निषाद की ससुराल गीडा के बरहुआ में है. मंगलवार की रात चंदन के ससुराल उसका छोटा भाई हेमंत ससुराल में आयोजित बहूभोज में गया था. बहूभोज में रात को पार्टी चल रही थी, जिसमें शराब की भी पार्टी चल रही थी.

पार्टी खत्म हो जाने के बाद हेमंत अपने घर के लिए तकरीबन रात 12 बजे पार्टी से खाना खाकर बाइक से घर के लिए निकला. उसके निकलते ही उसके भाई के ससुराल के 6 लोगों ने मिलकर चारो ओर से घेर लिया और राड व फावड़ा से हमला बोल दिया. जिससे हेमंत के सिर में गम्भीर चोट लगी और वो वहीं खून से सराबोर होकर गिर गया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

रात में हुई इस घटना के बाद सुबह बुधवार को हेमंत के भाई चंदन की तहरीर पर उसके रिश्तेदारों और अमरेश, श्रवण, राहुल समेत 6 लोगों पर हत्या, मारपीट, बलवा का केस दर्ज किया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गीडा थाना क्षेत्र के कोदई निषाद के घर उनके बड़े बेटे सोनू की 12 जून को शादी हुई थी. सोनू का बहूभोज 14 जून को था जिसमें हेमंत निषाद आया था. स्थानीय लोगों के अनुसार कोदई निषाद के सगे पट्टीदारो ने ही हेमंत निषाद की हत्या की है. कुछ लोगों का कहना है कि शराब पार्टी में लेनदेन की वजह से यह हमला हुआ वहीं कुछ लोगों का यह भी मानना है कि पुरानी रंजिश है. पुलिस मामलें की जांच कर रही है.

गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT