गाजीपुर में महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर खिला मार डाला, अरेस्ट हुई तो ये कहानी पता चली
गाजीपुर में एक दुखद वारदात सामने आई है. जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के भानमल पट्टी में एक औरत ने अपने ही तीन बच्चों को…
ADVERTISEMENT
गाजीपुर में एक दुखद वारदात सामने आई है. जिले के सुहवल थाना क्षेत्र के भानमल पट्टी में एक औरत ने अपने ही तीन बच्चों को जहर खिला मार डाला है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आरोपी मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इस घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह बताई जा रही है.
एक तरफ जहां 15 अगस्त को पूरा देश आजादी की खुशियां मना रहा था, सुहवल थाना की भानमल राय पट्टी में एक मां ने पारिवारिक कलह की वजह से आए गुस्से में ऐसा कदम उठा लिया, जिसका अफसोस अब उसे शायद ताउम्र रहेगा. गुस्से में मां ने अपने तीन मासूम बच्चों को जहर दे दिया, जिससे दो बेटों की अस्पताल पहुंचते-पहुंचते ही मौत हो गई. एक बेटी सीरियस थी, जिसे वाराणसी रेफर किया गया.
हालांकि उसे भी बचाया नहीं जा सका और देर रात उसकी भी मौत हो गई. एसपी गाजीपुर ने बीती देर रात घटना की पुष्टि करते हुए दोषी मां को पुलिस हिरासत में लेकर कानूनी करवाई की बात कही है. फिलहाल परिजनों में दादी का रो-रो कर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
बता दें कि 15 अगस्त करीब 3.00 बजे दोपहर में सूचना मिली कि ढढनी गांव की भानमल राय पट्टी की रहने वाली सुनीता यादव ने पति बालेश्वर यादव से पारिवारिक कलह के चलते अपने तीन बच्चों को जहर दे दिया है. उसके दो पुत्रो, 8 साल के प्रियाशुं और 10 साल के.हिमांशु की मौत हो गई. बेटी सुप्रिया की हालत काफी गंभीर थी.
इलाज के लिए बेटी को गाज़ीपुर इमरजेंसी से वाराणसी बीएचयू रेफर कर दिया गया. देर रात चिकित्सको ने उसे भी मृत घोषित कर दिया. फिलहाल आरोपी मां सुनीता यादव को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जा रही है.
ADVERTISEMENT